शिवनाथ नदी हुई लबालब ,रोमांचक दृश्य देखने महमरा एनीकट पहुंची भारी भीड़ , 7 फीट ऊपर बह रहा पानी, मोगरा जलाशय से छोड़ा 16000 क्यूसेक पानी

शिवनाथ नदी हुई लबालब ,रोमांचक दृश्य देखने महमरा एनीकट पहुंची भारी भीड़ , 7 फीट ऊपर बह रहा पानी, मोगरा जलाशय से छोड़ा 16000 क्यूसेक पानी


शिवनाथ नदी हुई लबालब ,रोमांचक दृश्य देखने महमरा एनीकट पहुंची भारी भीड़ , 7 फीट ऊपर बह रहा पानी, मोगरा जलाशय से छोड़ा 16000 क्यूसेक पानी

दुर्ग 18 जुलाई। जिले में लगातार हो रही बारिश से शिवनाथ नदी मेल लबालब पानी भर गया है । मोगरा जलाशय से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट से 7 फीट ऊपर पानी बह रहा है। शिवनाथ नदी में इस रोमांचक दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग महमरा एनीकट पहुंचे। जल संसाधन विभाग ने जल स्तर और बढ़ने की संभावना व्यक्त की है।

कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडे ने बताया कि जिले में अच्छी बारिश होने के बाद से ही शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। केचमेंट एरिया से लगातार पानी आने का क्रम बना हुआ है साथ ही मोगरा जलाशय से 16000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट का जलस्तर बढ़ गया है। 7 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके कारण ग्राम महमरा एवं दुर्ग का संपर्क टूट गया है । महमरा एनीकट मार्ग बंद कर दिया गया है। शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे बसे गांव में एहतियातन के तौर पर सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है साथ ही मुनादी कराकर नदी से दूर रहने की सलाह दी ग्रामीणों को दी गई है।

शिवनाथ नदी में रोमांचक दृश्य देखने भारी संख्या में पहुंचे लोग

लगातार जिले में हो रही अच्छी बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है । पुराने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और महमरा एनीकट में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण 7 फीट ऊपर से पानी बह रहा है इस रोमांचक दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं महमरा एनीकट स्थल पर लोगों के द्वारा अपने अपने मोबाइल कैमरे में इस प्राकृतिक दृश्य को कैद किया जा रहा है। सेल्फी लेने के लिए भारी उत्साह भी युवाओं में नजर आया सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके।