*सेल कर्मचारियों के पे स्केल निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 24 को दिल्ली में*

*सेल कर्मचारियों के पे स्केल निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 24 को दिल्ली में*


सेल कर्मचारियों के पे स्केल निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 24 को दिल्ली में

भिलाई नगर 18 फरवरी । नेशनल ज्वाइंट कमिटी फॉर स्टील एनजेसीएस के सब कमेटी की बैठक 24 फरवरी को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में सुबह 11:00 बजे आयोजित की गई है। जिसमें सेल कर्मचारियों के वेतन संबंधित मुद्दे तय किए जाने हैं।

सेल कर्मचारियों के पे स्केल का निर्धारण अभी तक नहीं हो सका है पे स्केल निर्धारण के लिए एनजेसीएस की सब कमेटी गठित की गई थी। जिसकी पहली बैठक 22 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में हुई थी। परंतु इस बैठक में पे स्केल को लेकर के दोनों ही पक्षों के मध्य सहमति नहीं बनी थी। जहां यूनियन की ओर से अधिकारी वर्ग ई 1 ग्रेड के बेसिक को कर्मचारियों के सीनियर ग्रेड  एस 11 के समतुल्य निर्धारण की बात रखी गई थी । परंतु प्रबंधन  अधिकतम एस 11 ग्रेड के लिए ₹100000 बेसिक देने पर सहमत हुआ था। जिसे यूनियन द्वारा स्वीकार नहीं किया गया और यह बैठक बेनतीजा समाप्त हुई थी। पे स्केल निर्धारण के लिए फिर से 24 फरवरी को एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक रखी गई है। जिसमें कर्मचारियों के ग्रेड अनुसार पे स्केल का निर्धारण  प्रमुख विषय रहेगा। इसके अलावा पार्क्स का भी वर्गीकरण तय किया जाना। पार्क्स पर दोनों ही पक्ष सहमत होने से तमाम भत्ते भी तय हो जाएंगे। अभी तक वेतन को लेकर केवल सहमति हुई है। एग्रीमेंट नहीं हुआ है । सारे मुद्दों पर दोनों ही पक्षों की मंजूरी के पश्चात वेतन निर्धारण को लेकर समझौता पर चर्चा की गई।