रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा ओपनिंग पार्टनर , भारत के लिए कौन आए नंबर-3 पर, क्रिकेटर ब्रायन लारा ने सुझाए ये नाम

रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा ओपनिंग पार्टनर , भारत के लिए कौन आए नंबर-3 पर, क्रिकेटर ब्रायन लारा ने सुझाए ये नाम


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 10 अप्रैल । आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024: 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करे और कौन नंबर-3 पर बैटिंग करे, ब्रायन लारा ने अपना सुझाव दिया।
रोहित शर्मा के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए पारी का आगाज कौन करेगा? इसका उत्तर तो आने वाले समय में ही मिलेगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 में 2 जून से खेला जाना है। भारतीय टीम को पहला मैच न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप एवं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 बीच में ज्यादा समय नहीं है और आईपीएल के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड का भी ऐलान करना होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पारी का शुरुआत कौन करेगा और कौन नंबर-3 पर बैटिंग करने आएगा, इसको लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के महातम बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी सलाह दी है। ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत के बैटिंग ऑर्डर के टॉप-3 बैटर्स चुने हैं। लारा का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए, जबकि दाहिने हाथ के बल्लेबाज शुभमन
गिल को नंबर-3 पर बैटिंग करने आना चाहिए।

आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए पारी का शुरुआत करते हैं, जबकि टीम इंडिया के लिए विराट नंबर-3 पर बैटिंग करने आते हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 को लेकर विराट कोहली काफी चर्चा में रहे हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली को टी20 स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है, हालांकि बाद में इन खबरों का खंडन भी कर दिया गया।

बीसीसीआई सचिन जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि रोहित शर्मा ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। लारा के हिसाब से विराट को टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ पारी के लिए ओपनिंग करना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो रोहित तेजी से रन बनाकर विरोधी टीम पर अटैक कर सकते हैं, जबकि विराट कोहली एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड के ऐलान पर फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं, माना जा रहा है कि इसी महीने के अंतिम में भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है।