छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्कोरर सेमिनार आज से शुरू , प्रदेश के 26 स्कोरर

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्कोरर सेमिनार आज से शुरू , प्रदेश के 26 स्कोरर


छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्कोरर सेमिनार आज से शुरू , प्रदेश के 26 स्कोरर

भिलाई नगर 19 अगस्त । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 19 से 22 अगस्त तक स्कोरर सेमीनार का आयोजन किया गया है। आज इस सेमिनार का शुभारंभ हुआ।

 इन चार दिवसीय सेमीनार में सभी जिलों से कुल 26 स्कोरर सम्मिलित हो रहे हैं। सेमीनार में मुख्य वक्ता   छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के क्वालीफाई स्कोरर मनोज तिवारी व सचिन टाँक है । जो कि बी.सी.सी.आई. के ऑनलाईन व मेनुअल स्कोरर है। सभी स्कोरर को सेमीनार के पहले दिन इम्पोर्टेंस ऑफ स्कोरिंग, स्कोरिंग किट, स्कोरिंग में यूज होने वाले सिम्बोल कैरेक्टर को कैसे लिखा जाए की विस्तृत जानकारी दी गयी । प्रथम दिन में बॉक्स मैथड स्कोरिंग कैसे की जाए की जानकारी एवं प्रेक्टीकल सेशन के माध्यम से समझाया गया एवं पूर्ण सेमीनार में पी. पी. टी / विडियो के माध्यम से जानकारी दी गयी। सेमीनार के पहले दिन उपरोक्त महत्वपूर्ण नियमों पर विस्तृत जानकारी दी गयी । सेमीनार के दूसरे दिन अन्य नियमों को समझाया जायेगा ।