कहां कहां अब भी छिपे पड़े हैं 10 हजार करोड़ के गुलाबी नोट 🛑 दो हजार के 97 फीसदी नोट ही आरबीआई को वापस आए 🛑 आशंका है कि अभी भी कुछ नोट जनता, कुछ दो नंबरी सटोरियों और काला बाजारी सेठों की तिजोरी में हैं क़ैद…..❓ आय कर से बचने बड़े लोगों ने जमा नहीं किए

<em>कहां कहां अब भी छिपे पड़े हैं 10 हजार करोड़ के गुलाबी नोट 🛑 दो हजार के 97 फीसदी नोट ही आरबीआई को वापस आए 🛑 आशंका है कि अभी भी कुछ नोट जनता, कुछ दो नंबरी सटोरियों और काला बाजारी सेठों की तिजोरी में हैं क़ैद…..❓ आय कर से बचने बड़े लोगों ने जमा नहीं किए</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 1 नवंबर। 2 हजार रुपये के गुलाबी नोटों को लेकर बड़ा अपडेट आरबीआई से आया है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर बताया है कि 2 हजार रुपये के 97% से ज्यादा नोट वापस आ गये हैं लेकिन अभी भी 10 हजार करोड़ रूपये कीमत के नोट जनता के पास ही हैं।
आपको बता दें कि 2000 रुपये के नोट 2016 में आए थे, जिसे केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई थी, जिसके समय अवधि में राहत भी दी गई थी। आज की तारीख तक आरबीआई में 2 हजार रुपये के 97% से ज्यादा नोट वापस आ गये हैं, वहीं अभी भी 10 हजार करोड़ रूपये कीमत के नोट जनता के पास ही हैं, जो जनता ने जमा नहीं किये हैं।‌आशंका जताई जा रही है कि कुछ कालाबाजारी बड़े सेठ और सटोरिये खाईवाल के पास बड़ी संख्या में अभी भी ये नोट जाम पड़े हैं, खबर यह भी है कि आय कर से बचने की जुगत के चलते भी कई कैश कारोबारियों ने इन नोटों को बैंक तक नहीं लाया है।