नेहरू नगर चौक में दुपहिया वाहन ने सिग्नल किया जम्प ,12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से पीछे बैठे अधेड़ की मौत ट्रक जप्त चालक गिरफ्तार

नेहरू नगर चौक में दुपहिया वाहन ने सिग्नल किया जम्प ,12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से पीछे बैठे अधेड़ की मौत ट्रक जप्त चालक गिरफ्तार


नेहरू नगर चौक में दुपहिया वाहन ने सिग्नल किया जम्प ,12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से पीछे बैठे अधेड़ की मौत ट्रक जप्त चालक गिरफ्तार

भिलाई नगर 22 जुलाई। फोरलेन रोड पर नेहरू नगर चौक में आज सुबह 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई मृतक बोरसी दुर्ग का रहने वाला था दुपहिया वाहन के पीछे बैठा हुआ था । 

सुपेला पुलिस के मुताबिक आज सुबह 11:30 बजे के करीब दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एच वाय 6744 का वाहन चालक कमल नारायण 23 वर्ष अंडर ब्रिज मार्ग से नेहरू नगर की ओर जा रहा था इसी दौरान 12 चक्का ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचबी 4452 की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में दुपहिया वाहन में पीछे बैठे कल्याण साहू 50 वर्ष निवासी बोरसी दुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक जप्त कर लिया गया है एवं ट्रक चालक को गिरफ्तार भी किया गया है।

इस घटना के संबंध में यातायात पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर चौक में ड्यूटी तैनात यातायात पुलिस के जवान द्वारा दुर्ग से रायपुर मार्ग के वाहनों को पास कराया जा रहा था । तभी अण्डर ब्रिज मार्ग की ओर से एक्टिवा क्रं सीजी 04 एच.वाय 6744 चालक द्वारा अति उत्साह में यातायात पुलिस के द्वारा दिये जा रहे संकेतो का पालन न करते हुए चौक क्रास करने लगे जिससे ट्रक क्रं-एमपी 04 एचई 4452 के चपेट में आने से एक्टिवा में पीछे बैठे बोरसी निवासी कल्याण साहू लगभग उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही फौत हो गई। जिसे तत्काल जोन प्रभारी एवं हमराह स्टॉफ, पाइंट ड्यूटी वाले के द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग के मदद से शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा गया।  मृतक के एक्टिवा वाहन के सामने फेब्रिकेशन से संबंधित जाली का सामान रखा हुआ पाया गया जो कि एक वाहन चालक को वाहन चलाने में असहज एवं असुरक्षित रहता है।

यातायात पुलिस अपीलःः– 

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा समस्त वाहन चालको से अपील की जाती है कि चौक चौराहे में लगे यातायात पुलिस कर्मियो द्वारा दिये जाने वाले संकेतो एवं यातायात सिग्नलों का पालन कर दुर्घटना से बचे एवं अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाये ।