तेरह दिन से लापता यशवंत की तलाश जारी, थाना कोतवाली में दर्ज है गुमशुदगी

तेरह दिन से लापता यशवंत की तलाश जारी, थाना कोतवाली में दर्ज है गुमशुदगी


तेरह दिन से लापता यशवंत की तलाश जारी, थाना कोतवाली में दर्ज है गुमशुदगी 

भिलाई नगर, 16 जुलाई। सेक्टर-4 निवासी युवक यशवंत देवांगन की तेरह दिन बाद भी कोई खबर नहीं मिली है। जान पहचान, रिश्तेदार तथा टाउनशिप में काफी पतासाजी के बाद परिजनों ने कोतवाली थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी है। सप्ताह भर काफी तलाश के बाद भी 4 जुलाई को घर से निकले 20 वर्षीय यशवंत का पता नहीं चल पाया है। 

टाउनशिप के सेक्टर-4 स्थित ईएमआर स्ट्रीट, ब्लाक 21 के समीप झोपड़ी में रहने वाले रमेश देवांगन का पुत्र यशवंत 4 जुलाई को घर से सेक्टर-4 चौक गया था। दसवीं तक शिक्षा प्राप्त कर चुके यशवंत की मानसिक हालत कमजोर बताई जाती है। उसकी माँ चमेली देवांगन ने बताया कि चौराहे के दुकानदार के मुताबिक वह बीएसएनएल रोड सेक्टर-1 से अंडरब्रिज मोर्या चंद्रा चौक की ओर जाते देखा गया था। उधर पतासाजी के काफी प्रयास के बाद भी लापता यशवंत नहीं मिला है। वह आसमानी फूल टी शर्ट और नीला जिंस पहने हुए है। साढे पांच फुट लम्बे यशवंत का रंग गेहुँआ और शरीर दुबला है। कोतवाली पुलिस ने यशवंत के संबंध में जानकारी मिलने पर थाना, परिजन के मोबाइल 8085180355 या 9109223814 पर सम्पर्क करने की अपील की है।