प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्राइवेट आईटीआई में दीक्षान्त समारोह कल, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक (छत्तीसगढ़) करेंगे उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्राइवेट आईटीआई में दीक्षान्त समारोह कल, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक (छत्तीसगढ़) करेंगे उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण


दुर्ग 16 सितंबर । भारत सरकार,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय अंतर्गत संचालित प्रदेश के प्राइवेट आईटीआई में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया है। इस दीक्षांत समारोह में सफलतापूर्वक स्किल अर्जित कर चुके छात्रों को राष्ट्रीय कौशल प्रमाण पत्र प्रदान क्षेत्रीय निदेशक छत्तीसगढ़ महेश चंद्र कर्दम द्वारा वितरित किया जाएगा।

प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ के राष्ट्रीय महासचिव सतीश पुरी ने सीजी न्यूज़ ऑनलाइन को बताया कि, दीक्षान्त समारोह प्रदेश के 250 से अधिक प्राइवेट आईटीआई में उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।
भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के रीजनल डायरेक्टर श्री कर्दम ने भिलाई के तीन दशकों से स्थापित पुरी आईटीआई, रायपुर स्थित आगाशे प्राइवेट आईटीआई तथा बेमेतरा के समाधान प्राइवेट आईटीआई का चयन विशेष तौर पर दीक्षान्त समारोह के लिए किया है, जहां श्री कर्दम छात्रों को राष्ट्रीय कौशल प्रमाण पत्र प्रदान कर दीक्षित करेंगे। पुरी आईटीआई में दोपहर 3:00 बजे दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। इसके पूर्व विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग का वितरण भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि, प्राइवेट आईटीआई में कमजोर तबके के युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दे कर उद्योगों में जॉब करने तथा स्वयं का उद्योग स्थापित करने योग्य तैयार किया जाता है।
इस वर्ष आईटीआई की परीक्षाएं अगस्त के पहले हफ्ते हुई थीं और तत्परता पूर्वक परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड तीस दिनों के भीतर जारी कर दिया गया। उत्तीर्ण छात्रों का राष्ट्रीय औसत 89 % रहा जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के 93% छात्रों ने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की ।
सभी प्राइवेट आईटीआई को छात्रों के परीक्षा परिणाम एवं राष्ट्रीय कौशल प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराया जा चुका है । जिसे आईटीआई द्वारा प्रिंट कर संबंधित छात्रों को उनके संबंधित आईटीआई में कल दीक्षान्त समारोह के दौरान ही वितरित कर दिए जायेंगे।