आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अज्ञात नायक विषय पर, 1 सितंबर से आरंभ होगा पहला सर्टिफिकेट कोर्स- डाॅ पल्टा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अज्ञात नायक विषय पर, 1 सितंबर से आरंभ होगा पहला सर्टिफिकेट कोर्स- डाॅ पल्टा


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अज्ञात नायक विषय पर, 1 सितंबर से आरंभ होगा पहला सर्टिफिकेट कोर्स- डाॅ पल्टा

दुर्ग 13 अगस्त । भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में 01 सितंबर 2022 से पहला सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ होगा इस सर्टिफिकेट कोर्स का शीर्षक ’’भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अज्ञात नायक’’  रखा गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तार से जानकारी दीं। डाॅ. पल्टा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान इस सर्टिफिकेट्स पाठ्यक्रम के संचालन की विधिवत घोषणा करेंगी। डाॅ. पल्टा ने बताया कि 01 माह के अवधी का यह सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम ब्लेंडेड मोड पर संचालित किया जायेगा। इस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में रमेश हेतु आयु सीमा का कोई बंधन नहीं रखा गया है। डाॅ. पल्टा के अनुसार 01 माह के इस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का उद्घाटन एवं सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम फ्लाइंग पद्धति से हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग में आयोजित होगा। पाठ्यक्रम के बीच में स्वतंत्रता आन्दोलन से संबंधित महत्वपूर्ण वृत्त चित्रों का प्रसारण भी ऑफलाइन पद्धति से होगा।

इसके अतिरिक्त सितंबर माह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को 02 घंटे की अवधी की ऑनलाइन कक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेंगी। पाठ्यक्रम में अध्यापन कार्य हेतु विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यपकों से संपर्क किया जा रहा है। डाॅ. पल्टा के अनुसार 01 माह के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात् प्रतिभागियों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग प्रमाण पत्र वितरित करेगा। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क 500 रूपये (पांच सौ रूपये) निर्धारित किया गया है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रतिभागी विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव से संपर्क कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं कोर्स समन्वयक, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस 01 माह के अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अधिकतम 50 सीटें रखी गई है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक प्रतिभागी  20 अगस्त 2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइड पर उपलब्ध आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर तथा उसमें उल्लेखित बैक खाता नंबर पर निर्धारित शुल्क 500 रूपये ऑनलाइन रूप से भी जमा कर सकते हैं। प्रतिभागी को पूर्ण रूप से भरा आवेदन पत्र तथा शुल्क जमा करने के प्रमाण सहित आवश्यक दस्तावेज- बारहवीं कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय के हेल्प डेस्क में जमा करेंगे। इस क्रिकेट पाठ्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन 1942, स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारत के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण तथा मध्य प्रांतों के अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को महत्वपूर्ण रूप से शामिल किया गया है। 

डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि इस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को 100 अंको के परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जिसमें से 50 अंकों की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न} तथा 50 अंकों को प्रोजेक्ट निर्माण एवं पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ्य सामाग्री की साॅफ्ट काॅपी वितरित की जायेगी। प्रतिभागियों को थ्योरी तथा प्रोजेक्ट परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।