आज की जरूरी खबर 🛑 WhatsApp का यूजर्स को बड़ा झटका 🔵 1 जून से हर मैसेज पर देने होंगे 2 रुपए 30 पैसे 🟪 जानिए डिटेल्स क्या क्या बदलेगा

आज की जरूरी खबर 🛑 WhatsApp का यूजर्स को बड़ा झटका 🔵 1 जून से हर मैसेज पर देने होंगे 2 रुपए 30 पैसे 🟪 जानिए डिटेल्स क्या क्या बदलेगा



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 28 मार्च। आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि WhatsApp अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने वाला है। दरअसल, एक जून से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के पैसे देने होंगे हालांकि यह नियम बिजनेस मैसेज पर लागू होगा। बताया जा रहा है कि मेटा ने भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया है। मेटा के इस कदम से कंपनी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है हालांकि राहत की बात यह है कि आम यूजर्स पहले की तरह ही व्हाट्सएप पर मैसेज भेज पाएंगे उन्हे कोई चार्ज नहीं देना होगा।
बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप की नई इंटरनेशल मैसेज कैटेगरी के तहत हर मैसेज के 2.30 रुपये देने होंगे। यह नियम एक जून से लागू हो जाएगा। मेटा के इस कदम का असर इंडोनेशिया और भारत के बिजनेस पर पड़ेगा। मेटा के इस निर्णय से अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी इंटरनेशनल कंपनियों का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ जाएगा। नॉर्मल इंटरनेशनल वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले व्हाट्सऐप से करना सस्ता होता था। इससे पहले लोकल SMS भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं वहीं इंटरनेशनल मैसेज की प्राइस 4.13 रुपये प्रति SMS थी। व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल SMS भेजने के लिए 0.11 पैसे प्रति SMS लिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 2.3 रुपये प्रति SMS करने का फैसला लिया गया है। भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में रैपिड ग्रोथ दर्ज की जा रही है, जिसका मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें SMS, पुश मैसेज, ओटीपी वेरिफिकेशन, ऐप्लिकेशन लॉगिन, वित्तीय लेनदेन, सर्विस डिलीवरी जैसे मैसेज शामिल हैं।