ये हैं अनुराग माकडे़ 🟦 न IIT, न IIM और न ही NIT स्टूडेंट हैं 🟧 फिर भी अमेरिकन एक्सप्रेस में एनालिस्ट रहे और अब सवा करोड़ के पैकेज पर अमेज़न ने किया साइन 🟫 जानिए क्या खूबी है हिन्दुस्तान के अनुराग, प्रथम, पलक और अखिल में जिन्हें करोड़ पैकेज पर गूगल, रूब्रिक, अमेज़न हाथों हाथ ले रहे

<em>ये हैं अनुराग माकडे़ 🟦 न IIT, न IIM और न ही NIT स्टूडेंट हैं 🟧 फिर भी अमेरिकन एक्सप्रेस में एनालिस्ट रहे और अब सवा करोड़ के पैकेज पर अमेज़न ने किया साइन 🟫 जानिए क्या खूबी है हिन्दुस्तान के अनुराग, प्रथम, पलक और अखिल में जिन्हें करोड़ पैकेज पर गूगल, रूब्रिक, अमेज़न हाथों हाथ ले रहे</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 26 जुलाई। बीटेक के छात्र अनुराग मकड़े को एक बड़ी कंपनी की तरफ से 1.25 करोड़ का पैकेज मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुराग ने अपनी पढ़ाई आईआईटी, आईआईएम या एनआईटी से नहीं बल्कि आईआईआईटी प्रयागराज से पूरी की है।
आपको बता दें कि अक्सर लोगों को लगता है कि आईआईटी, आईआईएम या एनआईटी से पढ़ने के बाद ही अच्छी नौकरी और बढ़िया पैकेज मिलता है। इसकी वजह से युवा रात-दिन मेहनत कर इन संस्थानों में एडमिशन लेने की कोशिश करते हैं। कई विद्यार्थियों को भी लगता है कि अगर किसी बड़े संस्थान से पढ़ाई नहीं की तो जीवन में कुछ नहीं हो पाएगा हालांकि, ऐसा नहीं है। इन सभी मिथक को महाराष्ट्र के रहने वाले अनुराग माकडे़ ने तोड़ दिया है।
अनुराग ने दिखा दिया है कि कामयाबी के लिए कोई बड़ा कॉलेज नहीं, बल्कि आपकी स्किल्स, जुनून और मेहनत जरूरी है। अनुराग ने आईआईटी, आईआईएम या एनआईटी की डिग्री के बिना एक विदेशी फर्म से बढ़िया पैकेज हासिल किया है। आईआईआईटी प्रयागराज से
अनुराग बीटेक के छात्र हैं। अनुराग ने अपनी पढ़ाई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) प्रयागराज से पूरी करते ही 1.25 करोड़ रुपये का पैकेज अपने नाम किया हुआ है। यह पैकेज उन्हें अमेजन की तरफ से मिला है। अनुराग माकडे़ ने लिंक्ड इन पर अपनी उपलब्धि के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि नमस्कार दोस्तों, मैं यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि मैंने अमेजन को फ्रंटएंड इंजीनियर के रूप में जॉइन किया है।”
गौरतलब हो कि अनुराग महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हैं। ऐसा नहीं है कि यह अनुराग का पहला प्रोफेशनल एक्सपीरियंस है, उन्होंने इससे पहले बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न के तौर पर काम किया है। अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस में एनालिस्ट के तौर पर काम किया और अब अनुराग को 1.25 करोड़ रुपये के पैकेज और आईआईआईटी प्रयागराज के ही छात्र प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल की तरफ से 1.4 करोड़ का पैकेज मिला है। इसके साथ ही अखिल गुप्ता को रूब्रिक से 1.2 करोड़ रुपये का पैकेज और पलक मित्तल को अमेजन से 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है।