जयंती स्टेडियम में दिनदहाड़े अलग-अलग जमी थी शराबियों की महफिल, नौ पकडा़ए


जयंती स्टेडियम में दिनदहाड़े अलग-अलग जमी थी शराबियों की महफिल, नौ पकडा़ए

भिलाई नगर, 22 जुलाई।  टाऊनशिप के जयंती स्टेडियम और उसके आस-पास दिनदहाड़े और शाम को खुलेआम शराब का सेवन करने वालों की लगातार शिकायत पर टाऊन पेट्रोलिंग टीम ने अभियान चला कर कुल नौ लोगों को मौके से शराब का सेवन करते गिरफ्तार किया है। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2015 की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई की है। 

कोतवाली पुलिस भिलाई नगर से मिली जानकारी के अनुसार टाऊन पेट्रोलिंग टीम ने जब जयंती स्टेडियम के पास दबिश दी तो स्टेडियम और मैदान में नरेंद्र नायक पिता चैतन्य नायक (50 वर्ष) निवासी 3/ए, सड़क-22, सेक्टर-5, राहुल मिश्रा पिता अरविंद मिश्रा (30 वर्ष) निवासी रूआबांधा बस्ती, पियुष देवांगन पिता तरूण देवांगन (33 वर्ष) निवासी बम भोला चौक टंकी मरौदा, मोहन मनाई पिता श्रीधर (41 वर्ष) निवासी संजय नगर सुपेला, मोहन ठाकुर पिता फौजदार ठाकुर (52 वर्ष) निवासी 3/सी, सड़क-27, सेक्टर-1, रमेश देवांगन पिता तरूण देवांगन (38 वर्ष) निवासी बम भोला चौक टंकी मरौदा, लोमेश मंडावी पिता कृपाल सिंह मंडावी (32 वर्ष) निवासी वार्ड-16 शिवपुरी जामुल, अखिलेश तिवारी पिता देवानंद तिवारी (27 वर्ष) निवासी 15/सी, सड़क-26, सेक्टर-4, मनीष कुमार ध्रुव पिता डीपी ध्रुव (26 वर्ष) निवासी 2ई, एवेन्यू बी, जोन-1 खुर्सीपार अलग अलग महफिल जमा शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस टीम देखते ही यहां अफरा तफरी मची और सभी भागने लगे। नौ लोगों को मौके से टीम ने धरदबोचा और थाना लेकर आई। मौके पर सभी को ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर एल्कोहल सेवन करना पाया गया।