महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिए मची होड़, एक सीट के लिए 3 आवेदन, प्रथम सूची के आधार पर अब तक 10,000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिए मची होड़, एक सीट के लिए 3 आवेदन, प्रथम सूची  के आधार पर अब तक 10,000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश


महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिए मची होड़, एक सीट के लिए 3 आवेदन, प्रथम सूची  के आधार पर अब तक 10,000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बद्ध शासकीय महाविद्यालयों में अभी की गति ज्यादा तेज देखने को मिल रही हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक स्तर की प्रथम वर्ष के विभिन्न संकायों में कभी के दूसरे दिन तक कुल 10152 विद्यार्थियों ने विभिन्न 146 महाविद्यालयों में प्रवेश लिया है। इनमें से कुछ विद्यार्थी ऐसे भी है जिनका दस्तावेजों के परीक्षण के पश्चात् उन्हें आधारित शुल्क जमा करने हेतु महाविद्यालय द्वारा फीस कार्ड जारी कर दिया गया है परन्तु पालकों की सैलरी मिलने में विलंब के कारण उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क जमा नहीं किया है। इन विद्यार्थियों को शुल्क जमा करने हेतु 03 दिन का समय दिया गया है।

विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक अब तक स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशित कुल 10152 विद्यार्थियों में से शासकीय महाविद्यालयों में 7975 विद्यार्थी तथा निजी महाविद्यालयों में 2177 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। प्रथम सूची में प्रवेश की अंतिम तिथि 8 अगस्त के समाप्त होने के पश्चात् महाविद्यालयों द्वारा प्राप्त शेष आवेदनों में से द्वितीय सूची जारी की जायेगी। शेष बचे विद्यार्थियों की प्रवेश प्राविण्य सूची 10 अगस्त को जारी करेंगे। इस द्वितीय सूची वाले विद्यार्थियों को 16 अगस्त तक प्रवेश लेने की पात्रता होगी।

डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों में 1 सीट के लिये 03 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस वजह से शासकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में प्रवेश हेतु कट ऑफ मार्क्स काॅफी ज्यादा हैं। साइंस काॅलेज, दुर्ग शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, शासकीय पीजी काॅलेज बेमेतरा, एवं शासकीय घनश्याम सिंह पीजी महाविद्यालय, बालोद, शासकीय पीजी महाविद्यालय, कवर्धा में बीएससी हेतु सर्वाधिक कट ऑफ अंक गये हैं। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित बीए की 16165 कुल सीटों के लिए 36334 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि बीकाॅम प्रथम वर्ष के 11034 सीटों के लिए 17031 आवेदन विद्यार्थियों ने जमा किया है। बीएससी प्रथम वर्ष की कुल 16357 सीटों के लिए 36680 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीसीए प्रथम वर्ष के लिए निर्धारित 1357 सीटों के लिए 2428 आवेदन प्राप्त हुए हैं।