हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पीजी कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश हेतु पोर्टल खुलेगा 29 जुलाई से

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पीजी कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश हेतु पोर्टल खुलेगा 29 जुलाई से


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पीजी कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश हेतु पोर्टल खुलेगा 29 जुलाई से

दुर्ग 26 जुलाई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में स्नातकोत्तर कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश हेतु द्वितीय चरण में प्रवेश पोर्टल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पुनः खुलेगा। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव,  भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि एमकाॅम एवं एमएससी के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पोर्टल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक खुलने के पश्चात् महाविद्यालयों द्वारा 03 अगस्त को शेष बची सीटों के लिए प्रवेश मेरिट सूची जारी की जायेगी। श्री कुलदीप ने बताया कि मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया 05 अगस्त तक पूर्ण की जायेगी। चुंकि बीए अंतिम का रिजल्ट आज घोषित हो रहा है। अतः एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पोर्टल 27 जुलाई से 05 अगस्त तक खुला रहेगा। एमए हेतु प्रथम चरण में केवल 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा।

एमएड तथा एमलिब प्रथम सेमेस्टर हेतु विद्यार्थी पोर्टल पर पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। तथा महाविद्यालयों द्वारा 29 जुलाई को प्रवेश सूची जारी की जायेगी। डीसीए तथा स्वशासी महाविद्यालयों में संचालित होने वाले समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इनकी प्रवेश सूची 01 अगस्त को जारी होगी। समस्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं एलएलबी, बीलिब, बीपीएड, एमएसडब्लयू में प्रवेष हेतु आवेदकों को पोर्टल पर 05 अगस्त तक ऑनलाइन रूप से आवेदन करना होगा। इनकी मेरिट प्रवेश सूची 06 अगस्त को जारी होगी। इन सभी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त तक पूर्ण करने संबंधी अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से बीए बीएड, एवं बीएससी बीएड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सभी लेने की पात्रता है तथा उन्हें किसी भी प्रकार के पात्रता प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु अन्य विश्वविद्यालयों के बीए बीएड, एवं बीएससी बीएड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस विश्वविद्यालय में रवीश लेने हेतु विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य होगा।