बाईक से कुत्ते को बांध फर्राटेदार रफ्तार से घसीटते रहे युवक, लोगों ने रोका तो बाइकर्स हुए फरार, कुत्ते की मौत, वीडियो वायरल, भिलाई कोतवाली में अपराध दर्ज,आरोपियों के करतूत का देखे वीडियो

बाईक से कुत्ते को बांध फर्राटेदार रफ्तार से घसीटते रहे युवक, लोगों ने रोका तो बाइकर्स हुए फरार, कुत्ते की मौत, वीडियो वायरल, भिलाई कोतवाली में अपराध दर्ज,आरोपियों के करतूत का देखे वीडियो


बाईक से कुत्ते को बांध फर्राटेदार रफ्तार से घसीटते रहे युवक, लोगों ने रोका तो बाइकर्स हुए फरार, कुत्ते की मौत, वीडियो वायरल, भिलाई कोतवाली में अपराध दर्ज, आरोपियों के करतूत का देखे वीडियो

भिलाई नगर, 5 जुलाई।  रुआबांधा मे दो युवकों ने बाइक से एक कुत्ते को बांधा और फर्राटेदार रफ्तार में काफी दूर तक घसीटते रहे। रूआबांधा में कुछ लोगों ने जब बाइकर्स को रोका तो उन्होंने झूठ बोला कि कुत्ता मर गया है, घर के पास पड़ा था तो क्या गोद में उठा कर ले जाएं। पीपल फार अनिमल संस्था ने घसीटे जाने से घायल जीवित कुत्ते के पैर में बंधी रस्सी को खुलवाया। इस बीच बाइकर्स युवक मौके से भाग निकले। लंबी दूरी तक घसीटे जाने से कुत्ते की मौत हो गई है। इस क्रूरता का विडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ और यह विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने फरार बाइकर्स युवकों के खिलाफ पीसीए ऐक्ट 1960 की धारा 429 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

इस मामले पीपल फार अनिमल संस्था की सचिव जयंती गुप्ता ने वायरल विडियो और अन्य प्रमाण देते हुए भिलाई नगर थाना में शिकायत की है। पीपल फिर अनिमल संस्था जिला दुर्ग मे पशुओं के अधिकार के लिए विगत पांच वर्षों से कार्य कर रही है। जयंती ने पुलिस को बताया कि वायरल हुए एक वीडियों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि पल्सर बाईक क्रमांक सीजी 07 बी डब्ल्यू 0475 से एक कुत्ते को बांधकर रोड पर घसीटते हुए ले जाया जा रहा था, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गयी।

गौरतलब हो कि रविवार को इंस्टाग्राम आईडी पीएफए दुर्ग भिलाई पर यह वीडियो शेयर हुआ जिसमें रुआबांधा भिलाई मे दो युवक अपनी मोटर सायकल क्र. सीजी 07 बीडब्लयू 0475 में एक आवारा कुत्ते को घसीटते हुये ले जा रहे हैं। जिसकी वजह उस कुत्ते की मृत्यु हो गयी है । घटना की जानकारी पीपल फार अनिमल संस्था के सदस्यों को पता चलने पर जयंती गुप्ता के साथ सदस्य बिदिशा बिस्वास, धारिणी जोशी, आदित्य नाग, निखिल जार्ज, धर्मवीर चन्द्राकर व अन्य लोग भिलाई नगर थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवायी है।