स्टील सिटी के टेक्निकल हैंड्स स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म 🔵 प्लांट में निकली भर्ती 🟡 आईटीआई किए युवाओं को मिला गोल्डन चांस 🟠 MCQ टाईप क्वेश्चन का होगा ONLINE EXAM 🟢 पास स्टूडेंट्स को 19 हजार से 67 हजार सैलरी

<em>स्टील सिटी के टेक्निकल हैंड्स स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म 🔵 प्लांट में निकली भर्ती 🟡 आईटीआई किए युवाओं को मिला गोल्डन चांस 🟠 MCQ टाईप क्वेश्चन का होगा ONLINE EXAM 🟢 पास स्टूडेंट्स को 19 हजार से 67 हजार सैलरी</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 सितंबर। इंडिया गवर्नमेंट मिंट (टकसाल) हैदराबाद की ओर से टेक्निशियन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2023 तय की गई है। इन सभी पदों के लिए आईटीआई पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकेंगे।
आइए अब आपको पदों की जानकारी दे दें। भारतीय सरकारी टकसाल में जूनियर तकनीशियन (डाई और मेडल) के 3 पद, जूनियर तकनीशियन (कीमती धातु) – 2 पद, जूनियर तकनीशियन (फिटर) – 20 पद, जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) – 4 पद, जूनियर तकनीशियन (वेल्डर) – 1 पद, जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन) – 2 पद, जूनियर तकनीशियन (प्लंबर) – 1 पद, जूनियर तकनीशियन (मशीनिस्ट) – 1 पद, जूनियर तकनीशियन (टर्नर) – 1 पद है जिसके लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के तहत इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम में शामिल होना होगा जिसमें एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन अक्टूबर/नवंबर 2023 (संभावित) में किया जा सकता है। सैलरी 18,780 रुपये से लेकर 67,390 रुपये तक होगी।
आनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल पोर्टल लिंक https://ibpsonline .ibps.in/igmhjul23 / पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। मांगी गई डिटेल्स भरें और फॉर्म का प्रिव्यू देखें। बची हुई जानकारी अपलोड करके फीस जमा करें। अब फॉर्म सबमिट करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रखें।