हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की टीम 37वां जोनल युवा उत्सव में हिस्सा लेने 19 फरवरी को रवाना होगी मैसूर

<em>हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की टीम 37वां जोनल युवा उत्सव में हिस्सा लेने 19 फरवरी को रवाना होगी मैसूर</em>


दुर्ग 17 फरवरी । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की 43 सदस्यी टीम मैसूर कर्नाटक में आयोजित होने वाली 37 वां जोनल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु 19 फरवरी को प्रातः रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि यह जोनल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 22 से 26 फरवरी तक जेएसएस साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, मैसूर, कर्नाटक, में आयोजित हो रहा है। इसमें लगभग 60 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग ढाई हजार से अधिक नियमित विद्यार्थी विभिन्न विधाओं में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की टीम 14 विधाओं में हिस्सा लेगी। इन विधाओं में एकल शास्त्रीय गायन, हिन्दुस्तानी समूह गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक नृत्य, क्विज, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, स्किट, सुगम संगीत, ऑन दी स्पॉट पेटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा महेंदी शामिल है। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार टीम में 33 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावा 08 संगतकार भी शामिल है। टीम मैनेजर के रूप में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की डॉ. अंशुमाला चंदनगर तथा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के डॉ. संदीप जशवंत नेतृत्व करेंगे।

आज युवा उत्सव के टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा तथा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों के सामने मैसूर में किये जाने वाले मार्चपास्ट तथा अन्य नृत्यों का प्रदर्शन किया। कुलपति, डॉ. पल्टा ने टीम के प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि मार्चपास्ट के दौरान हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की टीम बस्तर के दशहरा तथा ट्रांसजेंडर विषय पर अपनी प्रस्तुति देगी। युवा उत्सव नृत्य टीम के प्रशिक्षक, श्री वेदांत सिंह एवं खुशी जैन ने भी इस अवसर पर अपनी सहभागिता की।

प्रति,