लायंस क्लब भिलाई ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न नई टीम ने सेवा कार्य को सर्वोपरि मानते हुए ली शपथ

लायंस क्लब भिलाई ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न नई टीम ने सेवा कार्य को सर्वोपरि मानते हुए ली शपथ


लायंस क्लब भिलाई ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न नई टीम ने सेवा कार्य को सर्वोपरि मानते हुए ली शपथ

भिलाई नगर 5 जुलाई । लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट की सत्र 2022-23 के लिए चयनित टीम का शपथ ग्रहण समारोह  कल भिलाई के एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ ।

समारोह में मुख्य अतिथि लायन ललित अग्रवाल (रीजन चेयरपर्सन), शपथ अधिकारी के रूप में लायन अनिल अग्रवाल (डि. जी एम टी कॉर्डिनेटर), विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन मनीष अग्रवाल (जोन चेयरपर्सन) उपस्थित रहे।

भारतमाता एवं सर मेलविन जोन्स के तैलचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वज वन्दना के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। ध्वज वंदना लायन प्रभा पटेल ने की।  चार्टर अध्यक्ष लायन अनिता अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए सभी का स्वागत किया तथा अपने सभी साथियों का, नई टीम का हौसला बढ़ाते हुए अहंकार से दूर रहकर विनम्रता का दामन थामे रहने की बात कही।

शपथ अधिकारी लायन अनिल अग्रवाल ने नव गठित टीम को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई। नई टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि, सेवा के भाव को सर्वोपरि रखियेगा। अधिकारी नही सेवक बनकर कार्य कीजिएगा तो कोई वजह नही होगी कि, आप सफल न हों।

मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन ललित अग्रवाल ने कहा कि, यदि हम किसी एक व्यक्ति की भी मदद या सेवा करते हैं तो खुदा की रहमत हमारे साथ होती है। मानव सेवा ही माधव सेवा है।

विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन लायन मनीष अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए नई टीम को बधाई दी।

नवीन अध्यक्ष ला. सरोज अग्रवाल ने डि. से मिले निर्देशों का पालन करने हेतु विश्वास दिलाते हुए डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “सार्थक” को सार्थक करने की बात कही।

नूतन सत्र का शुभारंभ करते हुए अतिथियों के हांथों 5 डॉक्टर्स का सम्मान करवाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन ऋतु अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन लायन सचिव प्रमिला मित्तल ने किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट के सभी सदस्य उपस्थित थे।