MGM स्कूल में चार दिवसीय 11वीं मार थियोडोसियस मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ 🟦 ज्योति विद्यालय और मैत्री विद्या निकेतन ने जीता मैच

<em>MGM स्कूल में चार दिवसीय 11वीं मार थियोडोसियस मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ 🟦 ज्योति विद्यालय और मैत्री विद्या निकेतन ने जीता मैच</em>



भिलाई नगर, 18 जनवरी। 11वीं मार थियोडोसियस मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का 17 जनवरी को एमजीएम स्कूल सेक्टर-6 भिलाई के फुटबॉल मैदान में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निशा सोनी (चीफ जनरल मैनेजर, भिलाई स्टील प्लांट), अन्य अतिथि- रेव्ह. फादर शाजी एम बेबी (शाला उपाध्यक्ष), पीजी चाको (ट्रस्टी, चर्च प्रबंधन), प्रभारी प्राचार्य शाजी चाको, पाली प्रभारी स्कूल एवं चर्च प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।


समारोह की शुरूआत स्कूल प्रार्थना के साथ दीप प्रज्जवलित कर की गयी। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। छात्रा शिफा अर्जुम ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। प्रभारी प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा जीवन में खेल की उपयोगिता को रेखांकित किया। शिक्षिका श्रीमती सोमी सजीव ने स्व. हिस प्रेस डॉ. स्टेफेनोस मार थियोडोसियस के जीवन के आदर्शों, समाज के प्रति उनके दायित्वों एवं योगदान को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खेल को व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त जरिया बताया। उन्होंने खेल को बेहतर भविष्य की संभावनाओं से जोड़कर अपना विचार प्रस्तुत किया तथा समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा आधिकारिक तौर पर फ़ुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा की। तत्पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत कर अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। मुख्य अतिथि को विद्यालय द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
पीटीआई डी विजय ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में किक ऑफ और खेल की शुरुआत हुई। पहला मैच सेंट जेवियर्स स्कूल शांति नगर विरूद्ध ज्योति विद्यालय चरोदा के मध्य खेला गया जिसमें ज्योति विद्यालय चरोदा ने 2-1 गोल से जीत हासिल की। दूसरा मैच मैत्री विद्या निकेतन रिसाली विरूद्ध पुरई हायर सेकेण्डरी स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें मैत्री विद्या निकेतन रिसाली ने 10-0 गोल से जीत हासिल की।