टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोचिंग स्टाफ, 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाले 3 खिलाड़ियों को BCCI सौंपेंगी बड़ी जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोचिंग स्टाफ, 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाले 3 खिलाड़ियों को BCCI सौंपेंगी बड़ी जिम्मेदारी


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 13 मार्च । टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और अन्य कोचिंग स्टाफ का बीसीसीआई (BCCI) के साथ किया गया कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। ऐसे में उनकी जगह नए कोचिंग स्टाफ को टीम इंडिया (Team India) की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

यह जिम्मेदारी जिन्हें मिल सकती है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप (World Cup 2011) जिताने वाले खिलाड़ी हैं। आइए उन्हीं खिलाड़ियों में से 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें बीसीसीआई कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी

आशीष नेहरा (Ashish Nehra)


टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद जिस खिलाड़ी को हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है, वह कोई और नहीं बल्कि आशीष नेहरा हैं, जोकि वर्ल्ड कप 2011 के अलावा भी भारत को कई ऐतिहासिक मैचों में जीत दिला चुके हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपनी कोचिंग में ट्रॉफी जिताई थी।

सिर्फ आईपीएल 2022 में नहीं बल्कि 23 में भी जीटी (GT) ने उनकी कोचिंग में फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में अगर वह भारत के हेड कोच बनते हैं तो टीम इंडिया का भी प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा हो सकता है।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)


अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग को भी टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जा सकता है। उन्हें बतौर बैटिंग कोच टीम में एंट्री दी जा सकती है। जब वह बल्लेबाजी किया करते थे तब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी टीमों की चैन छीन रखी थी। ऐसे में उनके बैटिंग कोच बनने पर भारत की बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इस समय टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) हैं।

जहीर खान (Zaheer Khan)


भारत के लिए वर्ल्ड कप 2011 में सबसे विकेट लेने वाले जहीर खान को भी टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जा सकता है। उन्हें बतौर बोलिंग कोच चुना जा सकता है। उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने पर भारत की गेंदबाजी में काफी सुधार देखने को मिल सकता है। मौजूदा समय में भारत के बोलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) हैं। वहीं युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे फुर्तीले खिलाड़ी को फील्डिंग कोच चुना जा सकता है। हालांकि अभी कुछ भी कहना काफी मुश्किल है।