धर्मशाला टेस्ट के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया घोषित, कोहली-ईशान बाहर, तो 5 ओपनर समेत 3 विकेटकीपर्स को मौका

धर्मशाला टेस्ट के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया घोषित, कोहली-ईशान बाहर, तो 5 ओपनर समेत 3 विकेटकीपर्स को मौका


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क । T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। 1 जून को पहला मुकाबला खेला जाना है। कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली हैं। ऐसा टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के इतिहास में पहली बार हो रहा है। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में मौजूद है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत के संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया है। इसमें विराट कोहली और ईशान किशन को जगह दी गई है।

भारत इस दिन करेगा T20 World Cup 2024 में अभियान का आगाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उनके पास 13 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका रहेगा। वह जिस ग्रुप में है उसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और उनकी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान मौजूद है। वह अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। आयरलैंड के साथ उनका पहला मैच खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा।

रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई


पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के कप्तान का खुलासा कर दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है इस खिलाड़ी ने आईसीसी विश्व कप 2023 में अपनी कप्तानी के अंतर्गत भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया था। इसीलिए दुबारा उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। देखना है उनके नेतृत्व में यह टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह


टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में युवा खिलाड़ियों को खिलाने पर अधिक तवज्जो देगी। ऐसे में उन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इस 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड में मौका मिल सकता है।

T20 World Cup 2024 में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज ।