T20 World Cup 2024 :  टी20 वर्ल्ड कप से लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान,  एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल, रिंकू सिंह को जगह नहीं,

T20 World Cup 2024 :  टी20 वर्ल्ड कप से लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान,  एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल, रिंकू सिंह को जगह नहीं,


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 30 अप्रैल। अहमदाबाद में हुए सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है.

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले मेगा इवेंट के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली है।

Oplus_131072


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्यीय टीम का ऐलान अहमदाबाद में सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद हुआ. इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई चीफ जय शाह भी शामिल थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगी. इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद रोहित शर्मा पर सेलेक्शन कमिटी ने फिर से भरोसा जताया है और दोबारा मौका दिया है. इसके अलावा विराट कोहली को भी टीम में एंट्री मिली है.
इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें 2 विकेटकीपर, 3 तेज गेंदबाज, 2 स्पिनर, 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि 4 बल्लेबाज़ो को जगह दी गई है।

वहीं, बैकअप खिलाड़ियों में 2 तेज गेंदबाज और 2 बल्लेबाज़ो को मौका दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। जिसके चलते टीम के कुछ खिलाड़ी 21 मई को ही अमेरिका रवाना हो जाएंगे। जबकि आईपीएल 2024 प्लेऑफ में के बाद कुछ खिलाड़ी रवाना होंगे

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।