सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में मचाई खलबली, एक साथ तोड़ा कई क्रिकेटरों के रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में मचाई खलबली, एक साथ तोड़ा कई क्रिकेटरों के रिकॉर्ड


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क, 12 अप्रैल । मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है. यादव ने अपने टी-20 करियर में 7000 रन पूरे कर लिए हैं.

आरसीबी के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉप गियर में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. सूर्या ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने प्रशंसकों का ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को आश्चर्यचकित कर दिया. सूर्या ने मैच में केवल 17 गेंद पर अर्धशतक जमाया और साथ ही कुल 19 गेंद पर 52 रन बनाने में सफल रहे, अपनी पारी में सूर्या ने चार चक्के एवं 5 चौक लगाने का कमाल किया. सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतकीय पारी के दौरान 7000 रन भी पूरे किए.
आपको बता दें कि भारत की ओर से टी-20 में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्या कुमार यादव 9वें बल्लेबाज हैं. इसके अलावा अपनी बेहतरीन पारी के दौरान भारत के मिस्टर 360 ने हिटमैन रोहित शर्मा और सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले 4थे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर सूर्या ने इस मामले में रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. सूर्या ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन 249वें पारी में पूरा किया, वहीं, रोहित ने 7000 टी-20 रन 258वें पारी में पूरा किया थे. इसके अलावा सुरेश रैना ने 7000 टी-20 रन 251 पारी में पूरा कर पाने में सफल हुए थे.
भारत की ओऱ से टी-20 में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. राहुल ने 200 से कम पारी खेलते हुए केवल 197वें पारी में यह कारनामा अपने टी-20 करियर में कर दिखाया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 7000 टी-20 रन 212 पारी में पूरे किए थे.

सबसे तेज 7000 टी-20 पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज

केएल राहुल 197- पारी
विराट कोहली 212- पारी
शिखऱ धवन 246- पारी
सूर्यकुमार यादव 249- पारी
सुरेश रैना 251- पारी
रोहित शर्मा 258 – पारी

वैसे, टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है. बाबर ने टी-20 फॉर्मेट में 7000 रन केवल 187 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने 192वें पारी में 7000 रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 197 पारी में यह कारनामा किया था.