पदक जीतने की उम्मीद के साथ प्रदेश जूडो टीम दिल्ली के लिए रवाना, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

<em>पदक जीतने की उम्मीद के साथ प्रदेश जूडो टीम दिल्ली के लिए रवाना, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा</em>


भिलाई नगर 26 अगस्त । भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में दिल्ली जूडो काउंसिल द्वारा 28 अगस्त से 2 सितंबर तक केडी जाधव इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ टीम आज रवाना हुई ।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की जूनियर टीम का चयन विगत दिनों भिलाई में आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को अनलिमिटेड जुडो अकैडमी हाउसिंग बोर्ड भिलाई में आठ दिवस का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रदेश जूडो संघ के समस्त पदाधिकारी ने टीम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो की टीम के पुरुष वर्ग में -55 किलोग्राम दासु नारंग, बलौदा बाजार -60 किलोग्राम घनश्याम निर्मलकर, दुर्ग -66 किलोग्राम हर्ष दुबे, दुर्ग -73 किलोग्राम प्रियांशु नेताम दुर्ग -81 किलोग्राम आयुष सोनकर, दुर्ग-90 किलोग्राम अभिषेक जायसवाल बिलासपुर -100 मयंक पंजवानी बलौदा बाजार +100 सुधीर चौधरी दुर्ग, महिला वर्ग में-44 किलोग्राम दीपिका साहू, दुर्ग -48 किलोग्राम रंजीत केरोट, कोंडागांव -52 किलोग्राम तनु रानी साहू दुर्ग-57 किलोग्राम आकांक्षा जायसवाल, बिलासपुर -63 दिव्या कुमारी, दुर्गा-70 किलोग्राम नंदनी, सिंह दुर्गा -78 किलोग्राम साक्षी चौहान, बलौदा बाजार +78 किलोग्राम स्नेहा नियोगी दुर्ग मुख्य प्रशिक्षक पी किशोर तथा सहायक प्रशिक्षक सुदर्शन निर्मलकर हैं टीम की मैनेजर श्रीमती गीतांजलि नियोगी है।