सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा ने प्रावीण्य सूची में लहराया परचम, आठ छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, 48 विद्यार्थियों ने प्रवीण सूची में मिला स्थान

<em>सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा ने प्रावीण्य सूची में लहराया परचम, आठ छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, 48 विद्यार्थियों ने प्रवीण सूची में मिला स्थान</em>


भिलाई नगर 15 फरवरी ।हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने मेरिट लिस्ट जारी की है जिसमें सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के 48 छात्रों ने सत्र 2022 -23 की विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में उत्कृष्ट स्थान अर्जित किया| महाविद्यालय के 8 छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया| इनमें बीए से सुकन्या अनिंदिता जेना, बीबीए से भुबनेश्वरी बाग़, बीकॉम से भावना भंडारी, बीसीए से ओमिका जेना, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी से अनुष्का तालुकदार, एमएससी रसायन से मोनिका दलाल, एमए मनोविज्ञान से प्रतीक्षा पांडे, एवं एमए इंग्लिश विभाग से बिपाशा राय ने स्वर्ण पदक अर्जित किया| यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि 8 स्वर्ण पदक के साथ विभिन्न विषयों में 40 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया| बीए में आस्था मिश्रा ने द्वितीय, शिवानी अवस्थी ने तृतीय, नितीश सिंह ठाकुर ने चतुर्थ, सुमन भोई ने पांचवां, कशिश कारिया ने सातवां, ऐश्वर्या खलखो ने आठवां एवं लीजा लोवंशी ने नौवां स्थान प्राप्त किया| प्रबंधन विभाग से कोएना मूर्ति ने चौथा, अयूर महाजन ने नौवां एवं यशस्वी दुबे ने दसवां स्थान प्राप्त किया बीकॉम से पूर्णिमा उपाध्याय ने चौथा एवं कोमल कारिया ने नौवां स्थान प्राप्त किया| बीसीए से अपर्णा महोबिया ने द्वितीय तथा रिया दत्ता शर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त किया| महाविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग ने एक बार फिर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाते हुए प्रावीण्य सूची के सभी 10 स्थानों पर अपना अधिकार किया| रिया मैती ने दूसरा, पालक अग्रवाल ने तीसरा, प्रणीति मंडावी ने चौथा, श्रद्धा वर्मा ने पांचवां, सुधीर वर्मा ने छठवां, मुस्कान गुप्ता ने सातवां, मेघा मेरिन मैथ्यू ने आठवां, श्रुति सेनगुप्ता ने नौवां, एवं ज्योति यादव ने प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया| एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में शैरोन सुनील सैम्युअल ने दूसरा, कथा सान्याल ने तीसरा, वसुधा सिंह ने चौथा, प्राची ठाकुर ने आठवां एवं शिखर माथुर ने नौवां स्थान प्राप्त किया| एमएससी माइक्रोबायोलॉजी से हर्ष कुमार साहू ने छठवां तथा एमएससी जूलॉजी से शालिनी जोशी ने छठवां स्थान अर्जित किया| एमएससी गणित विभाग से मानसी मानसी वानखेड़े ने छठवां, जाग्रति देवांगन ने सातवां एवं के. रिया नायडू ने नौवां स्थान प्राप्त किया| एमकौम से धनलक्ष्मी पैकरा ने चौथा, अनुपमा भगत ने पांचवां एवं प्रज्ञा भगत ने सातवां स्थान प्राप्त किया| एमए इंग्लिश विभाग से ज्योति वर्मा ने दूसरा, रिम्पी कुमारी ने तीसरा, श्रुति डेनियल ने पांचवां एवं ऐश्वर्या साहू ने सातवां स्थान प्राप्त किया| महविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार युसेबिओस, महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी|