सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई, पीजी मनोविज्ञान विभाग ने कोपल वाणी श्रवण बधित आवासीय विद्यालय, रायपुर का किया दौरा

सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई, पीजी मनोविज्ञान विभाग ने कोपल वाणी श्रवण बधित आवासीय विद्यालय, रायपुर का किया दौरा


भिलाई नगर 10 सितंबर । मनोविज्ञान विभाग, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई ने श्रवण बाधित स्कूल कोपल वाणी में एक दिवसीय फील्ड विजिट और सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया । फैकल्टी पद्मा शर्मा ने सेंट थॉमस कॉलेज के नवोदित मनोवज्ञैानिकों को अपने छात्रों से मिलवाया। ब्रीफिंग सत्र में संस्थान के शिक्षकों ने कॉलेज के छात्रों को बताया कि संस्थान के पास एक बुनियादी ढांचा है। जिसे वे आधनिुक सुविधाओं के साथ विस्तारित करना चाहते हैं. संस्था बधिर बच्चों को भाषण प्रशिक्षण देती है। उन्होंने सेंट थॉमस कॉलेज के छात्रों को सांकेतिक भाषा और ध्यान प्रक्रिया के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। स्कूल अपने छात्रों को पेंटिगं और शिल्प बनाने विशेष रूप से आदिवासी कला में भी प्रशिक्षित करता है। सेंट थॉमस कॉलेज के छात्रों को विशषे बच्चों मेंइन कौशल विकास प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।


कॉलेज के प्रशासक फादर डॉ. जोशी वर्गीज ने कार्यक्रम की सराहना की और प्राचार्य डॉ. एम.जी. रॉयमन ने विभाग को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. देबजानी मुखर्जी ने मनोविज्ञान के क्षेत्र में फील्ड विजिट, प्रशिक्षण और रिपोर्ट लेखन के महत्व के बारे में बताया। संगठनात्मक व्यवहार, इसकी कार्यप्रणाली और कौशल विकास ऐसे क्षेत्र थे। जिनसे मनोविज्ञान के छात्रों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉ. सुमिता सिहं और जे माजू सहायक प्राध्यापकों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की डॉ. अंकिता देशमुख सहायक प्राध्यापक ने किया।