रोहित शर्मा ने खोज निकाला टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली का रिप्लेसमेंट, इस 18 साल के खिलाड़ी पर खेल रहे दांव

रोहित शर्मा ने खोज निकाला टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली का रिप्लेसमेंट, इस 18 साल के खिलाड़ी पर खेल रहे दांव


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 14 मार्च । Rohit Sharma: टीम इंडिया की नजरें अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC World Cup 2024) में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से इसका आगाज होने वाला है। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही भारतीय खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इसका हिस्सा नहीं होंगे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोहली का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। आइए आपको बताएं उस खिलाड़ी का क्या है नाम।

विराट कोहली नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया। टीम इंडिया की अगर बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका में होंगे। हालांकि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के खेलने पर संशय है। दरअसल टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी को खिलाने पर विचार कर रहे हैं। इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका

टीम इंडिया जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने जाएगी, तो उनका लक्ष्य सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना होगा। हालांकि यह विराट कोहली के बिना आसान नहीं रहने वाला है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज और सरफराज खान के भाई मुशीर खान को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौका दे सकते हैं। भारतीय कप्तान बीते दिन मुंबई में रणजी ट्रॉफी का फाइनल देखने पहुंचे थे जहां मुशीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका था। ऐसे में उनकी किस्मत चमक सकती है।

टीम इंडिया इस दिन करेगी अभियान की शुरुआत

टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार 20 टीमें शिरकत करने वाली हैं। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांट दिया गया है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है। इसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली यह टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को होने वाला है। फैंस को इस मैच का काफी इंतजार रहने वाला है।