ज्ञान समर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, अजय,सारंग, लीलाधर रहे प्रथम तीन स्थानों पर

ज्ञान समर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, अजय,सारंग, लीलाधर रहे प्रथम तीन स्थानों पर


भिलाई नगर 21 सितंबर । कॉम्पीटीशन विंग द्वारा सीजीपीएससी एवं व्यापमं परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थिओं के लिए  राज्य स्तरीय ज्ञान समर प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त को प्रदेश के तीन शहरों रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में किया गया था।
कॉम्पीटीशन विंग के डायरेक्टर मोती जैन के द्वारा कल इस प्रतियोगिता के परिणाम के साथ ही साथ प्रावीण्य सूची जारी किया गया। प्रावीण्य सूची में प्रथम दस में क्रमशः प्रथम -अजय कुमार साहू, द्वितीय – सारंग साहू, तृतीय-लीलाधर देशमुख, चतुर्थ-डब्बू साहू, पंचम -अभिषेक कुमार सिन्हा, षष्ठम-जीवन पटेल, सप्तम-देवेंद्र कुमार, अष्ठम-खेमराज, नवमं-तिलक देवांगन, दशम-गिरधन ओगरे एवं हिमांचल साहू ने स्थान प्राप्त किया है। कॉम्पीटीशन विंग के डायरेक्टर ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सम्मलित सभी अभ्यर्थियों को सकारात्मक सोच के साथ साथ अपने मनोबल को बनाये रखते हुए पूरी ईमानदारी और सही दिशा, सही मार्गदर्शन में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहे। कोई भी अभ्यर्थी अपनी तुलना किसी दूसरे अभ्यर्थी से न  करें बल्कि अपनी कमियां खुद ढूँढे और उसे दूर करने का सार्थक प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती हैं l