राज्य स्तरीय सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों का दबदबा 🏆एस धनंजय बने विजेता 🥇धनंजय 🥈 यशद 🥉आशुतोष नेशनल चेस चैंपियनशिप के लिए चयनित

<em>राज्य स्तरीय सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों का दबदबा 🏆एस धनंजय बने विजेता 🥇धनंजय 🥈 यशद 🥉आशुतोष नेशनल चेस चैंपियनशिप के लिए चयनित</em>



भिलाई नगर,12 जुलाई। प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा 7 से 10 जुलाई तक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रदेश शतरंज संघ के संस्थापक सदस्य स्व. प्रफुल्ल शर्मा को समर्पित राज्य स्तरीय सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सीनियर नेशनल चेस चैंपियनशिप में खेलेंगे, जिसमें दुर्ग जिले के तीन शतरंज खिलाड़ी शामिल हैं।
आपको बता दें कि 9 चक्र में खेली गई इस स्पर्धा में साढ़े सात अंक प्राप्त कर दुर्ग जिले के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एस धनंजय (भिलाई) ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। द्वितीय राजनांदगांव के रजनीकांत बक्शी तथा तृतीय दुर्ग जिले के यशद बांबेशर (भिलाई) चतुर्थ स्थान पर आशुतोष बैनर्जी (भिलाई) रहे। ये चारों खिलाड़ी 15 से 23 अगस्त तक महाराष्ट्र में आयोजित 60वीं सीनियर नेशनल चेस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चैंपियनशिप में प्रथम 10 स्थानों पर भी जिले के शेख इदु (भिलाई) ने छठवां एवं दीपक साहू ने सातवां स्थान प्राप्त किया। इसके आलावा ऐज केटेगरी में भी दुर्ग के राहुल शर्मा ने अंडर-19 में एवं अंडर 9 में दुर्ग जिले के शिल्प कुमार घोड़ेसवार (भिलाई) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में कुल 116 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ के 54 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शामिल थे।
सीनियर नेशनल चेस चैंपियनशिप के लिए जिले के चयनित खिलाड़ी एस धनंजय, यसद बामवेश्वर एवं आशुतोष बनर्जी को जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, एसके भगत, ललित वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, दिनेश नलोडे, अजय राय, सचिव मिथिलेश बंजारे, सह सचिव संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी एवं सदस्य आरके ताम्रकार, जवाहर सिंह राजपूत, दिव्यांशु उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।