अब भाजपा के घोषणा पत्र में UCC का वायदा 🟠 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज 🟢 गरीबों को 3 करोड़ घर देंगे 🔵 गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन

अब भाजपा के घोषणा पत्र में UCC का वायदा 🟠 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज 🟢 गरीबों को 3 करोड़ घर देंगे 🔵 गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन



सीजी न्यूज आनलाईन, 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली पार्टी दफ्तर में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मेनिफेस्टो जारी किया। इसे ‘भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है।
इस दौरान मोदी के साथ मंच पर जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद रहे। संकल्प पत्र की पहली कॉपी गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से आए तीन लोगों को दिया गया। ये वो लोग थे, जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला। पार्टी ने पिछले 10 साल के वायदों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी बातें रखीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आए और 46 मिनट की स्पीच में पिछले 10 साल के कामकाज का लेखा-जोखा देते हुए धारा 370, महिला आरक्षण का जिक्र किया, जिसे पूरा कर दिया गया है। इसके बाद मोदी ने 2024 की गारंटी यानि वायदे गिनाए। इसमें 70 साल की उम्र से ऊपर के किसी भी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज, 3 करोड़ लोगों को मकान, गरीबों को मुफ्त राशन 2029 तक देने की गारंटी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर पहले ही काम शुरू कर दिया है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है।