रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में रोटरी क्लब सोलन का लहराया परचम मीरा बेस्ट क्लब अवार्ड, अनिल चौहान बने बेस्ट प्रेजिडेंट व कमल अटवाल बने बेस्ट सचिव

<em>रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में रोटरी क्लब सोलन का लहराया परचम मीरा बेस्ट क्लब अवार्ड, अनिल चौहान बने बेस्ट प्रेजिडेंट व कमल अटवाल बने बेस्ट सचिव</em>


सोलन 13 जुलाई। पोन्टा साहिब में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 वार्षिक अवार्ड सेरेमनी आभार उत्सव कार्याक्रम एक होटल में आयोजित किया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 सत्र 22 -23 के रोटरी गवर्नर रो. वेद प्रकाश काल्टा ने सम्पूर्ण मंडल के सेवा कार्यों का मूल्यांकन कर मंडल के क्लबों और रोटरी सदस्यों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।


इस कार्यक्रम में रोटरी सोलन के अध्यक्ष रो. अनिल चौहान को बेस्ट प्रेसिडेंट जोन 2 अवार्ड व् कमल अटवाल की बेस्ट सेक्रेटरी जोन 2 अवार्ड से नवाजा गया। इस वर्ष रोटेरियन मनीष तोमर व् रोटेरियन अनिल चौहान की बेस्ट आउटस्टैंडिंग रोटेरियन ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट 3080 अवार्ड से भी नवाजा गया।

22 -23 के रोटरी अध्यक्ष रो. अनिल चौहान बताया कि रोटरी सोलन को आउटस्टैंडिंग बेस्ट क्लब ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट 3080 सहित सभी श्रेणियों में लगभग 25 पुरस्कार मिले । जिसमे कल्पनाशील रोटेरियंस ऑफ़ डिस्ट्रिस्ट 3080 अरुण त्रेहन, मनोज कोहली, जितेंदर भल्ला रमन शर्मा, गुंजन शर्मा, सुखदेव रतन, सुधीर महेन्द्रू को मिला। इतने पुरस्कारों के साथ हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पंजाब तक रोटरी सोलन का परचम लहरा दिया। अध्यक्ष रो. अनिल चौहान ने अपने साथी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों के साथ तालियों की गूंज के मध्य इन पुरस्कार एवं सम्मान को ग्रहण किया। समाज सेवा, रोटरी पब्लिक इमेज और हार्ट लाइन प्रोजेक्ट , अर्टिफिकल लिम्बस, ड्रग्स एब्यूज आदि अभूतपूर्व कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया । गौरतलब है कि पूरे वर्षभर विभिन्न शहरों के रोटरी क्लब विभिन्न समाज सेवी प्रकल्पों को पूर्ण करते हैं और सत्र के अन्त में इन क्लबों के सेवा कार्यों का मूल्याकंन कर उन्हेंं सम्मानित किया जाता है। रोटरी ने विभिन्न महत्वपूर्ण सेवा प्रकल्पों को बखूबी पूर्ण किया है और जन सामान्य का भरोसा रोटरी के सेवा कार्यों के प्रति बढ़ता ही जा रहा है।

रोटरी मण्डल 3080 के सत्र 2022 -23 के गवर्नर रो. वेद प्रकाश काल्टा ने इन महनीय सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस समारोह में नार्थ इंडिया 500 से भी ज्यादा पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया। समारोह का संचालन डिस्ट्रिस्ट सेक्रेटरी रो. अतुल टांगरी व् रोहित करोल ने किया। इस समारोह का आतिथ्य रोटरी क्लब पोन्टा साहिब से किया।