NIA Recruitment 2024 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी में असिस्‍टेंट सहित 40 अन्‍य पदों पर निकली भर्ती 🟦 18 से 56 वर्ष की आयु तक कर सकेंगे आवेदन

<em>NIA Recruitment 2024 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी में असिस्‍टेंट सहित 40 अन्‍य पदों पर निकली भर्ती 🟦 18 से 56 वर्ष की आयु तक कर सकेंगे आवेदन</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 15 फरवरी। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी भर्ती 2024 (NIA Recruitment 2024)
NIA Recruitment 2024 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने असिस्‍टेंट सहित अन्‍य पदों की पूर्ति के लिए 40 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक उम्‍मीदवार आज से 02/04/2024 तक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
आवेदन की अंतिम तिथि 02/04/2024 तक, आयु सीमा (Age Limit) न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष, आयु सीमा की गणना 02/04/2024 से की जायेगी। आयु में छूट केन्‍द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।
आइए आवेदन शुल्क पर चर्चा करें तो (NIA Recruitment 2024 : Application Fee)
जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए 0 रूपये, एससी / एसएसटी वर्ग के लिए 0 रूपये
कोई ओवेदन शुल्‍क नहीं। वेतन (NIA Recruitment 2024 : Salary) इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार 500 रूपये से 1 लाख 12 हजार 400 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.) पद के नाम पद की संख्‍या, असिस्‍टेंट 07, आशुलिपिक 24, अपर डिवीजनल क्लर्क 09 सहित कुल पद 40 हैं। शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) असिस्‍टेंट पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही हिंदी-अग्रेजी टाईपिंग का ज्ञान होना चाहिए। आशुलिपिक पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्‍टेनों टाईपिंग का ज्ञान होना चाहिए। अपर डिवीजनल क्लर्क पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही हिंदी-अग्रेजी टाईपिंग का ज्ञान होना चाहिए। शैक्षणिक योग्‍यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें। चयन प्रक्रिया (Selection Process) लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्‍ट,
दस्तावेज़ सत्यापन, चयन।
आवेदन कैसे करें (How To Apply) NIA Recruitment 2024 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी भर्ती 2024 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फार्म डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर, संबंधित दस्‍तावेज, फोटो लगाकर दिनांक 02/04/2024 समय 5:00 बजे से पहले स्पीड/पंजीकृत डाक से भेजें। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र वाले लिफाफे के शीर्ष पर शब्दों (बड़े अक्षरों में)” पद का नाम लिखें। कार्यालय का पता : The SP (Adm), NIA HQ, Opposite GCO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003.