कामधेनु विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन का समापन

कामधेनु विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन का समापन


दुर्ग 28 फरवरी । दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति एवं संरक्षक डॉ.आर.आर.बी. सिंह के मार्गदर्शन एवं कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवणे के नेतृत्व में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन सह- संरक्षक डॉ.एस.के.तिवारी अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, डॉ.राजू शारदा अधिष्ठाता मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा एवं डॉ.ए.के.त्रिपाठी,अधिष्ठाता, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.संजय शाक्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.जी.के.दत्ता, निदेशक जैव प्रौद्योगिकी डॉ.एम.के.अवस्थी, उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, प्राध्यापकों की उपस्थिति में किया गया।

विकसित भारत अभियान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यंत्रालय छ.ग. शासन के तहत आयोजित इस चार दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता डॉ.दीपक सिंह, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रायपुर ने एप्लीकेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन लाइवस्टॉक सेक्टर विषय पर ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में अतिथि व्याख्यान दिया। विश्वविद्यालय के अंतर्गत वेटनरी पॉलिटेक्निक, फिशरीज एवं डेयरी पॉलिटेक्निक से लगभग 197 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रौद्योगिकी पर प्रश्नोत्तरी डॉ.आशुतोष तिवारी तथा क्ले मॉडलिंग, रंगोली, पेंटिंग, स्केचिंग, एलोकेशन प्रतियोगिता डॉ. दुर्गा चौरसिया द्वारा आयोजित किया गया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम श्रेया पारेख, वेटनरी कॉलेज अंजोरा, द्वितीय मनीष कुमार मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा एवं तृतीय अमन राजा अंसारी वेटनरी कॉलेज अंजोरा ने प्राप्त किया। एलोकेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रज्ञा अर्पिता नंदा एवं इशिता श्रीवास्तव वेटनरी कॉलेज अंजोरा, द्वितीय मोहम्मद साहिल डेयरी कॉलेज रायपुर, तृतीय खमेन्द्र साहू वेटनरी पॉलिटेक्निक राजनांदगांव, पेंटिंग में प्रथम सोनम साहू द्वितीय खुशबू गोस्वामी, तृतीय ईशा सोम, क्ले प्रतियोगिता में प्रथम मुकेश, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रूपा जायसवाल, द्वितीय शुभांजलि तथा राहुल व अनिल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ.दुर्गा चौरसिया तथा डॉ दिलीप चौधरी श्रद्धा नेटी, डॉ.आशुतोष तिवारी, डॉ.सविता बिसेन, दीपक सिंह सह-संयोजक थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह द्वारा समापन अवसर पर प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन में भाग लेने से उनका व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास होता हैं। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। डॉ. सविता बिसेन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।