डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने सी. एम. ए. की परीक्षा मे सफलता की अर्जित :- डॉ. संतोष राय,

डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने सी. एम. ए. की परीक्षा मे सफलता की अर्जित :- डॉ. संतोष राय,


0 इंस्टीट्यूट के छात्र संदीप की ए आई रैंक – 29

भिलाई नगर 28 सितंबर । डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए बेहतरीन परिणाम दिया हैं। इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सी.एम.ए. की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर परचम लहराया हैं। सी.एम.ए बनने वाले छात्रों मे संदीप कुमार (ए.आई. आर. – 29), मंदीप पी. कौर, किशन मिश्रा, काजल साव, रितेश सिंह, पीयूष देवांगन, अर्पिता कौशी, प्रिंसी साहू, ईशिता ताम्रकार, अंकित थोटे, राहुल तनेजा, विवेक साहू, वी. अभिषेक, हितेश कुमार झुंधारे, श्रीयांस जैन, लुशी कुमारी, धनंजय कुमार सिंह, उत्कर्ष चंद्राकर प्रमुख है। साथ ही सी.एम.ए. फाईनल एंव उत्तीर्ण होने वाले छात्रों मे वेदप्रकाश देशमुख, इशीत्व अग्रवाल, पारीतोश श्रीवास्तव, अभय चल्पे, आदित्य शुक्ला, पलक मोटलानी, कंचन राय, वासु तिवारी, अमन राज बिकाई, अमीषा पटेल, रोहित श्रीपद, निखील चंद्रकिरण, रोशनी कुमारी, सनप्रित सिंह, टी. रविन्द्र, मोहम्मद हमजा, पदमेश जैन, वंश गोदवानी, सौम्या राजपुत, सुमित मिश्रा, अक्षता चावड़ा, प्रिया दर्शनी, रेहान रहमान, सुश्रीता, प्रेरणा दुबे, सुहानी सिंह, जतीन तरफदार, दिशा कारिया, पूजा टोपे, गोल्डी कुमारी, नेहा गुप्ता, ओजस्वी वर्मा, गौरविता गुहा, अंशिका सिंह, हर्षलता साहू, अंकित राय, रोहन मिश्रा, अशीष वर्मा, हर्षिता सोनी, पंकज पटेल, प्रज्जवल साहू, नाजिया अली, स्वेता पटेल, जी. अशीष, पूजा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पलक गंगवानी, अंशिका सिंह आदि प्रमुख है। उत्तीर्ण होने वाले छात्रो ने एक स्वर मे कहा कि डॉ. संतोष राय (कॉमर्स गुरु) द्वारा समय-समय पर हमें अपने लक्ष्य प्रति सजग रहने के लिये प्रेरित किया गया, सर के मोटिवेशनल सेशन हममे अपने लक्ष्य को पाने के लिये नई ऊर्जा भर देते है साथ ही डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में होने वाली साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, विषय विशेषज्ञों के सेमीनार, परीक्षा की तैयारी में काफी महत्वपूर्ण हैं।

96 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में आज 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. की कक्षाएं संचालित होती हैं। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से स्वंय डॉ. संतोष राय (कॉमर्स गुरू), साइकोलॉजिस्ट डॉ. मिट्ठू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी. ए. केतन ठक्कर (ए.आई.आर.), सी.ए. दिव्या रत्नानी (ए.आई.आर.), डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, अविनाश कौर, अमित श्रीवास्तव, सिमरन कौर प्रमुख हैं।