हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु सार्थक पहल, विश्वविद्यालय एवं अभ्युदय संस्थान, अछोटी के मध्य एम.ओ.यू हस्ताक्षरित

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु सार्थक पहल, विश्वविद्यालय एवं अभ्युदय संस्थान, अछोटी के मध्य एम.ओ.यू हस्ताक्षरित


दुर्ग 30 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में अगामी नये शिक्षण सत्र से लागू होने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के परिपालन में सार्थक पहल की गई है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परम्परा का समावेश करते हुए विशेष महत्व दिया गया है। इस पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग तथा मानवीय शिक्षा शोध संस्थान, अभ्युदय संस्थान, अछोटी के मध्य एम.ओ.यू हस्ताक्षरित किया गया। इस एमओयू पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की ओर से कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप तथा अभ्युदय संस्थान, अछोटी की ओर से डॉ. संकेत ठाकुर ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, दुर्ग संभाग डॉ. राजेश पांडे, कल्याण महाविद्यालय, भिलाई के प्राचार्य, डॉ. आर. पी. अग्रवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

एमओयू को विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, प्राचार्यों, शोधार्थियों तथा छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी बताते हुए कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि अभ्युदय संस्थान द्वारा मानवीय चेतना विकास तथा मूल्य शिक्षा पर केन्द्रित पाठ्यक्रम निर्माण में विश्वविद्यालय को सहयोग किया जायेगा। जिसका अनुप्रयोग भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पाठ्यक्रम के अंतर्गत किया जायेगा। मानव समाज के लिए रोड मैप तथा दर्शन पर आधारित मध्यस्थ दर्शन से संबंधित प्रशिक्षण अभ्युदय संस्थान द्वारा दिया जाता है। विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से ग्रीष्म अथवा शीत अवकाश में महाविद्यालयीन प्राध्यापकों, शोधार्थियों को इस आवासीय प्रशिक्षण में हिस्सा लेने हेतु भेजना आरंभ करेगा। इस अवसर पर उपस्थित अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, दुर्ग संभाग डॉ. राजेश पांडे ने इस एमओयू के क्रियान्वयन में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।