मानसरोवर विद्यालय समिति संचालकों ने गलत कार्यों पर पर्दा डालने स्टाफ पर करवाया हमला – चंद्र प्रकाश का आरोप

मानसरोवर विद्यालय समिति संचालकों ने गलत कार्यों पर पर्दा डालने स्टाफ पर करवाया हमला – चंद्र प्रकाश का आरोप



भिलाई नगर, 14 अप्रैल। चरोदा स्थित मानसरोवर विद्यालय जंजगीरी विद्यालय में विवाद इस हद तक पहुंच गया है कि चाचा ने अपने ही भतीजे को जान से मारने की धमकी देते हुए भाड़े के गुंडो से मारपीट करवाया, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ता चंद्र प्रकाश साहू की तरफ से मामला कायम करते हुए सृजन साहू एवं पवन साहू के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत जुर्म कायम किया है।
यह जानकारी पत्रवार्ता में देते हुए चंद्रप्रकाश साहू ने बताया कि मानसरोवर विद्यालय चरोदा में वह 1992 से अध्यापन के क्षेत्र में कार्यरत है। स्कूल समिति के पदाधिकारी बसंत कुमार साहू पुत्र चंद्र प्रकाश साहू, चाचा पवन कुमार साहू पुत्र सर्जन साहू एवं इन्हीं के परिवार की महिलाएं इस सोसाइटी में पदस्थ हैं। चंद्र प्रकाश का आरोप है कि पवन कुमार साहू शुरू से ही विद्यालय के खातों से एवं विद्यालय के निजी दस्तावेज से कई बार छेड़छाड़ करते पाये गये हैं। समिति के सदस्यों से ठीक ढंग से बर्ताव न करना, विद्यालय के स्टाफ को भी डरा धमका कर उनसे गलत काम करवाया जाता है। विगत 12 अप्रैल को पवन कुमार साहू ने अपने ही भतीजे चंद्र प्रकाश पर बदमाशों से हमला कथव साथ मारपीट करवाई। जिससे चंद्र प्रकाश के आंखों में गहरी चोट आई है। उसने कुम्हारी थाने में रिपोर्ट तथा डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया है। चंद्रप्रकाश ने पत्रवार्ता में आरोप लगाया कि विद्यालय में लगातार पवन साहू अनर्गल प्रवृत्तियो में लिप्त पाए गए हैं। जिससे समस्त विद्यालय एवं विद्यालय के स्टाफ प्रभावित हो रहा है तथा बच्चों का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है। चंद्र प्रकाश साहू ने अपने परिवार पर भी इनसे भविष्य में जान के खतरे की आशंका जताई है।