जिले में 2677 सैंपल की जांच में मिले केवल 5 संक्रमित मरीज, आज भी पॉजिटिविटी की दर 0.1 प्रतिशत, 6 मरीजों ने स्वस्थ होकर की वापसी
दुर्ग 7 अगस्त । जिला दुर्ग में आज 2677 सैंपल की जांच में केवल पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 6 मरीजों ने स्वस्थ होकर रिकवरी की है। जिले में आज कोरोना पॉजिटिविटी की दर 0.1 प्रतिशत रही।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से आज कल 2677 सैंपल एकत्रित किए गए थे । जिसमें से केवल 5 की रिपोर्ट ही पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसके कारण जिले में आज कोरोना पॉजिटिविटी की दर कम होकर केवल 0.1 प्रतिशत रह गई है। जबकि 6 संक्रमित मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की है।