लोकसभा निर्वाचन 2024 : खालसा स्कूल में ’’आधी आबादी की पुरी है तैयारी’’ कार्यक्रम* 10 अप्रैल को

लोकसभा निर्वाचन 2024 : खालसा स्कूल में ’’आधी आबादी की पुरी है तैयारी’’ कार्यक्रम* 10 अप्रैल को


दुर्ग, 09 अप्रैल । “आधी आबादी की पूरी है तैयारी“ को चरितार्थ करने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के सभी 1505 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर पर खालसा स्कूल दुर्ग में मातृ-शक्ति द्वारा विभिन्न आयोजन यथा रंगोली, स्वीप पकवान का आयोजन कर शपथ दिलायी जाएगी। जिले के विभिन्न परियोजनाओं में परियोजना स्तरीय व ग्राम व आँगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर भी रंगोली, मेहंदी, पोषण जैसी भिन्न विषयों को स्वीप गतिविधियों से जोड़कर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया जाएगा। जिला स्तरीय यह कार्यक्रम 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे खालसा स्कूल दुर्ग में आयोजित की गई है।