अभी-अभी भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में शराब की खाली शीशी बोतल का परिवहन कर रहा वाहन पकड़ाया 🟥 लोगों ने पुलिस को दी खबर, नहीं मिला परिवहन दस्तावेज

अभी-अभी भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में शराब की खाली शीशी बोतल का परिवहन कर रहा वाहन पकड़ाया 🟥 लोगों ने पुलिस को दी खबर, नहीं मिला परिवहन दस्तावेज



भिलाई नगर, 25 अप्रैल। दुर्ग जिले के भिलाई शहर अंतर्गत छावनी थाना पुलिस ने अभी-अभी एक वाहन रोक थाना ले जाया गया है जो कि शराब की खाली शीशी बोतलों का परिवहन कर रहा था। कैम्प क्षेत्र की शराब दुकान से खाली शीशी बोतल बोरियों में भर कर ले जा रहे वाहन को निकलता देख कुछ स्थानीय लोगों ने इसे रोका और पुलिस को सूचना दी। वाहन चालक जब शीशी बोतल परिवहन का दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएल 8713 को थाना ले जाया गया है।


आपको बता दें कि कम्पोजिट मदिरा दुकान कैम्प-1 साक्षरता चौक से शीशी बोतल बोरियों में भर कर चार पहिया वाहन में लोड कर निकला तभी वाहन को स्थानीय लोगों ने रूकवाया और पुलिस को सूचना दी। लोगों का आरोप है कि यह अवैध परिवहन शराब दुकान कर्मचारियों की मिली भगत से हो रहा है। छावनी पुलिस ने मौके पर पहुंच वाहन चालक से परिवहन दस्तावेज मांगे तो दस्तावेज नहीं होने की बात चालक ने बताई नतीजतन शीशी बोतल लोडेड वाहन को पुलिस टीम छावनी थाना ले आई है। अग्रिम कार्रवाई छावनी थाना से की जा रही है।