पीजी बीएड के 45 वर्ष की आयु तक को हाई स्कूल में नौकरी 🟡 8720 पदों के लिए निकली शिक्षक भर्ती 🔵 आज ही ऐसे करें आवेदन

<em>पीजी बीएड के 45 वर्ष की आयु तक को हाई स्कूल में नौकरी 🟡 8720 पदों के लिए निकली शिक्षक भर्ती 🔵 आज ही ऐसे करें आवेदन</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 20 मई। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाई स्कूल शिक्षक (वर्ग-1) चयन परीक्षा HSTST भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किया गया है जहां से कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त 2023 से किया जायेगा और आवेदन की आखिरी तारीख 1 जून 2023 है तथा आवेदन पत्र में करेक्शन 6 जून 2023 तक किया जा सकेगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हिंदी के लिए 509, इंग्लिश के 1 हजार 763, संस्कृत के 508, उर्दू के 42, गणित के 1 हजार 362, जीव विज्ञान विषय के 755, भौतिक विज्ञान के 777, रसायन विज्ञान के 781, इतिहास विषय के 304, राजनीति विज्ञान के 284, भूगोल के 149, अर्थशास्त्र के 287, समाज शास्त्र के 88, व्यापार के 514, कृषि के 569, गृह विज्ञान के 28 सहित कुल पदों की संख्या 8 हजार 720 है।
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही बीएड होना जरूरी है। आवेदन करने वाले जनरल/अन्य स्टेट के कैंडिडेट्स को 560 रुपये फीस का भुगतान करना होगा वहीं, SC/ST/OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को 310 रुपये फीस देना होगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।