प्रत्येक महाविद्यालय का 31 दिसंबर तक नैक मूल्यांकन होना अनिवार्य , हेमचंद यादव विश्वविद्यालय करेगा निजी महाविद्यालयों के नैक मूल्यांकन प्रक्रिया की सतत निगरानी

प्रत्येक महाविद्यालय का 31 दिसंबर तक नैक मूल्यांकन होना अनिवार्य , हेमचंद यादव विश्वविद्यालय करेगा निजी महाविद्यालयों के नैक मूल्यांकन प्रक्रिया की सतत निगरानी


प्रत्येक महाविद्यालय का 31 दिसंबर तक नैक मूल्यांकन होना अनिवार्य , हेमचंद यादव विश्वविद्यालय करेगा निजी महाविद्यालयों के नैक मूल्यांकन प्रक्रिया की सतत निगरानी

दुर्ग 23 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से संबद्ध समस्त अशासकीय महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन प्रक्रिया के पालन की सतत् निगरानी विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा की जायेगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा आज अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। डाॅ. पल्टा ने कहा कि उच्च उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक अशासकीय महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन कराना आवश्यक हैं, तथा इस प्रक्रिया के आरंभ में 30 सितंबर 2022 तक महाविद्यालय द्वारा नैक मूल्यांकन के प्रथम चरण आईआईक्यूए आवेदन पत्र ऑनलाइन रूप से नेक कार्यालय बंगलूरू में निर्धारित शुल्क के साथ भेजा जाना आवश्यक है।

नैक मूख्यालय द्वारा आईआईक्यूए आवेदन स्वीकृत होने के 45 दिवस के अंदर महाविद्यालयों को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक मूख्यालय ऑनलाइन रूप से भेजनी होगी। इसके लगभग 02 माह पश्चात् नैक विषेषज्ञ टीम महाविद्यालय का भौतिक रूप से निरीक्षण करेगी। नैक की नई मूल्यांकन प्रणाली में एसएसआर रिपोर्ट पर 70% अंक तथा पीयर टीम वीजिट पर 30 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं।

विश्वविद्यालय की डीसीडीसी, डाॅ. प्रीता लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में 01 जुलाई को अशासकीय महाविद्यालयों हेतु नैक मूल्यांकन संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें 31 दिसंबर 2022 तक प्रत्येक अशासकीय महाविद्यालयों को नैक द्वारा मूल्यांकित होने की अनिवार्यता संबंधी सूचना प्रदान की गई थी। अनेक महाविद्यालयों ने इसका पालन करते हुए नैक मूल्यांकन की प्रारंभिक प्रक्रिया आरंभ कर दी हैं। वर्तमान में अगामी सितंबर-अक्टूबर माह में घनश्याम आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई तथा सेंट थाॅमस काॅलेज, भिलाई में नैक की पीयर टीम द्वारा भौतिक रूप से निरीक्षण संभावित हैं।

डाॅ. लाल के अनुसार विश्वविद्यालय के अधिकारी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रकार से समस्त निजी महाविद्यालयों से संपर्क कर उनके द्वारा संपादित की जा रही नैक मूल्यांकन प्रक्रिया की सतत् निगरानी करेेंगे। इस निगरानी संबंधी रिपोर्ट की समीक्षा विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप करेंगे। नैक मूल्यांकन संबंधी इस निगरानी प्रक्रिया का आरंभ 25 अगस्त से किया जायेगा।