जालसाजी और अपराध में विदेशी नागरिकों की संलिप्‍तता 🛑 अमेरिकी डॉलर के 5 नकली बंडल, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 17 सिम और 15 मोबाइल जब्त

जालसाजी और अपराध में विदेशी नागरिकों की संलिप्‍तता 🛑 अमेरिकी डॉलर के 5 नकली बंडल, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 17 सिम और 15 मोबाइल जब्त



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 19 अप्रैल। गाजियाबाद जिले के कौशांबी क्षेत्र में आधी रकम में डॉलर देने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला समेत 5 बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली एनसीआर पुलिस ने धरदबोचा है। अब पुलिस इस रैकेट की जड़ तक जाने की कोशिशों में जुटी है ताकि मास्‍टर माइंड को भी कानून की गिरफ्तार में लिया जा सके।
पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने कौशांबी क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिकों साबिर, अब्दुल रहीम, अमन, नवीन शेख और रुखसाना को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अमेरिकी डॉलर के 5 नकली बंडल, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 17 सिम और 15 मोबाइल बरामद हुए हैं।‌ गिरफ्तारी से पहले इन बांग्लादेशी नागरिकों को जांच के दौरान संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से कोरे कागजों के कुछ बंडल थे जिनके ऊपर और नीचे डॉलर रखे थे। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को झांसा दे उन्हें ठगने का काम कर रहा था। आरोपी इन दिनों कौशांबी थाना क्षेत्र के भोआपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। इससे पहले ये सभी बुलन्द शहर जिले के सिकन्दराबाद में रहते थे। इन्होंने समीपस्थ विभिन्न शहरों में 100 से अधिक लोगों को ठगा है। पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों के उन दस्तावेजों की वैधता की भी जांच कर रही है, जिसके आधार पर वे भारत में रह रहे हैं।