टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय कमजोर टीम इंडिया घोषित, ईशान-पंत की वापसी, हार्दिक को जगह नहीं

<em>टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय कमजोर टीम इंडिया घोषित, ईशान-पंत की वापसी, हार्दिक को जगह नहीं</em>


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 08 फरवरी । T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया ने अभियान की शुरुआत 5 जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला खेलकर करेगी.

इसी बीच सिलेक्शन कमेटी में मौजूद गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है लेकिन उससे पहले अनौपचारिक तौर पर प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें चीफ़ सिलेक्टर ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह दी है वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम स्क्वाड में जगह न देने का फैसला किया है.

ईशान किशन और ऋषभ पंत को मिल सकता है टीम स्क्वाड में मौका

टीम इंडिया के दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जिन्होंने साल 2016 में एक साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) खेला था. उन्हें चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर मौका दे सकते है.

मौजूदा स्थिति में यह माना जा रहा है कि अगर यह दोनों ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने बल्ले का दम दिखाते है तो अजीत अगरकर 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में इन दोनों ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ को खेलने का मौका दे सकते है.

हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जो आज से कुछ महीने पहले तक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे थे वो बीते 5 महीने से क्रिकेट फील्ड से अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त है.

ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि हार्दिक पांड्या को अभी अपनी इंजरी से रिकवर होने में और 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक फिट नहीं हो पाएंगे. जिसके चलते चीफ़ सिलेक्टर हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में मौका नहीं देंगे.

T20 World Cup 2024 के लिए संभावित टीम स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।