इंडिया नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी दुर्ग शहर की आकर्षी कश्यप ने वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप १०० बनाया स्थान

इंडिया नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी दुर्ग शहर की आकर्षी कश्यप ने वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप १०० बनाया स्थान


इंडिया नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी दुर्ग शहर की आकर्षी कश्यप ने वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप १०० बनाया स्थान

दुर्ग 10 सितंबर । डेनमार्क बैडमिंटन इंटरनेशनल में सेमीफाइनल व मेक्सिको  में कवाटरफाइनल तक के अच्छे प्रदर्शन से आकर्षि का वर्ल्ड रैंक 94_ हो गया है। आकर्षी अंडर 15, 17और l9 की नेशनल चैंपियन बनी और सीनियर नेशनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है। जूनियर वर्ग में एशियन चैंपियनशिप , जकार्ता, इंडोनेशिया और वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप स्पेन और इंडोनेशिया में भारतीय दल का हिस्सा रही।

आकर्षी ने एशियाड २०१८ इंडोनेशिया में व साउथ एशियन गेम नेपाल में भी भारत के लिए प्रतिनिधित्व किया व पदक हासिल किया।

आकर्षी कई देश विदेश के टूर्नामेंट में हिस्सा ले कर देश का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा  शाहिद कौशल एवं गुंडाधुर पुरस्कार से आकर्षी को सम्मानित किया। 20 वर्षीय आकर्षी दुर्ग की निवासी है बचपन में भिलाई में प्रशिक्षण लिया।

प्रकाश पादुकोण एकेडमी बंगलौर से भी आकर्षी प्रशिक्षण लिया व वर्तमान में सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद से आकर्षि ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। भारत सरकार की टॉप ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत आकर्षी भविष्य में देश के लिए कॉमनवेल्थ , एशियाड एवं ओलंपिक की तैयारी में जुटी है।