IND vs AFG : तीसरे टी 20 का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश….❓जानिए चिन्नास्वामी की ⚡वेदर रिपोर्ट

<em>IND vs AFG : तीसरे टी 20 का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश….❓जानिए चिन्नास्वामी की ⚡वेदर रिपोर्ट</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 जनवरी। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 3rd T20) के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा टी 20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने शुरुआती दो टी 20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
अब टीम इंडिया की निगाहें तीसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज पर क्लीन स्वीन करने पर बनी हुई है। दरअसल, भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के तीसरे टी 20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बेंगलुरु का मौसम देख फैंस थोड़े डरे हुए हैं हालांकि, एम चिन्नास्वामी मैदान पर 17 जनवरी को काले बादल छाए रहेंगे, लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के कोई आसार नहीं है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
आपको यह भी बता दें कि एम चिन्नास्वामी मैदान पर अभी तक 9 टी 20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और सिर्फ एक ही बार कोई टीम 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा कर पाई है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मुकाबले में यहां भारतीय टीम ने 160 का स्कोर डिफेंड कर लिया था।