मोहनलाल जैन शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार में रासायन शास्त्र परिषद् का विधिवत उद्घाटन

मोहनलाल जैन शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार में रासायन शास्त्र परिषद् का विधिवत उद्घाटन


भिलाई नगर 24 सितंबर । मोहनलाल जैन महाविद्यालय में वर्ष 2018 से रासायन शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के लिए 30 सीट प्रारम्भ से ही निर्धारित रहा है। वर्तमान में पी. जी. के सेमेस्टर-1 तथा सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। सभी सीटें पूर्ण हो चुकी है, ऐसा रासायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमती डॉ. अलका शुक्ला ने बताया । इसका उद्घाटन कल वा. वा. पाटणकर महिला महाविद्यालय, दुर्ग की रासायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती डॉ. आरती गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। साथ ही मैडम गुप्ता ने “मेटल क्लस्टर” विषय पर व्याख्यान एवं महत्वपूर्ण नोट्स भी दिया। जिस ऍम. एससी. के रासायन शास्त्र सेमेस्टर-1 के नवप्रवेशित विद्यार्थी लाभांवित हुए ।

रासायन शास्त्र परिषद् के उद्घाटन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं क़्विज कॉम्पिटिशन एवं भाषण भी आयोजित किये गए तथा परिषद् के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। जिनके नाम इस प्रकार है :
अध्यक्ष : कु. आरती देवांगन, उपाध्यक्ष : अवनीश कु. तिवारी, सचिव : चन्द्रकला साहू एवं सचिव वंदना लहरे कोषाध्यक्ष द्वय कु. छाया नेताम एवं कु. सी. एच. दिव्या ।

कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष श्रीमती डॉ. अलका शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को रासायन शास्त्र विषय में पी. जी. करने का महत्व एवं परिषद् द्वारा सम्पन्न कराये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में रासायन शास्त्र विभाग में कार्यरत अतिथि व्याख्याता सुश्री आरजू ने अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया।