आशीष नगर पश्चिम रिसाली में जलभराव, तालाब जैसी बनी स्थिति, पानी निकासी की व्यवस्था बनाने नागरिकों ने की थी पूर्व में निगम को शिकायत

आशीष नगर पश्चिम रिसाली में जलभराव, तालाब जैसी बनी स्थिति, पानी निकासी की व्यवस्था बनाने नागरिकों ने की थी पूर्व में निगम को शिकायत


आशीष नगर पश्चिम रिसाली में जलभराव, तालाब जैसी बनी स्थिति, पानी निकासी की व्यवस्था बनाने नागरिकों ने की थी पूर्व में निगम को शिकायत

भिलाई नगर 23 जुलाई । नगर पालिक निगम रिसाली वार्ड क्रमांक 25 आशीष नगर पश्चिम सड़क 13 में जलभराव के कारण तालाब कैसे हालात बन गया है । सड़क पर 3 फीट तक बारिश का पानी भर गया । जिसके कारण रहवासी 25 से 30 परिवारों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद नगर निगम प्रशासन के द्वारा समय रहते कार्यवाही की गई होती तो आज यहां हालात नहीं होते  है। निगम प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

आज सुबह से ही जमकर बारिश होने के बाद नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 25 आशीष नगर पश्चिम सड़क क्रमांक 13 में  बारिश का पानी भर गया । लगभग 3 फीट तक पानी सड़क पर भरने एवं पानी का जमाव अत्यधिक होने के बाद सड़क से होता हुआ बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया। इस सड़क क्रमांक 13 में रहने वाले 25 से 30 घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । रहवासियों ने बताया कि पूर्व में ही नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस स्ट्रीट से पानी निकासी की व्यवस्था निगम प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है। इसके पूर्व इस क्षेत्र के निवासियों के द्वारा निगम प्रशासन को शिकायत कर वर्षा का पानी निकासी के लिए व्यवस्था बनाने का आग्रह किया गया था । परंतु निगम प्रशासन के द्वारा समय रहते इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई। परिणाम स्वरूप आज हुई तेज वर्षा के कारण जलभराव हो गया। नागरिकों को निगम की लापरवाही के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।