बेटी को फोन करने से मना करने गए पिता पर हंसिया से हमला, दो के खिलाफ जुर्म दर्ज

बेटी को फोन करने से मना करने गए पिता पर हंसिया से हमला, दो के खिलाफ जुर्म दर्ज


बेटी को फोन करने से मना करने गए पिता पर हंसिया से हमला, दो के खिलाफ जुर्म दर्ज 

भिलाई नगर, 18 जुलाई। बेटी को मैसेज व फोन न करने की समझाईश देने गए पिता पर हंसिया से हमला और मारपीट करने वाले आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ नंदिनी पुलिस ने धारा 294, 323, 506 व 34 के तहत कार्रवाई की है। 

पुलिस ने बताया कि ग्राम नारधा घासीदास मंदिर के पास निवासी नरेंद्र महिलांग (45 वर्ष) ने बताया कि ग्राम गोढी निवासी अमित टंडन (21 वर्ष) उनकी लड़की को जबरन फोन और मैसेज करता है जिससे लड़की और दामाद में अनावश्यक विवाद होता था। कल नरेंद्र, उसका भाई ईश्वर, साला रामप्रसाद जोशी तथा भतीजा मानसिंह महिलांग अमित को समझाने ग्राम गोढी घासूराम टंडन के घर गए और उसके लड़के अमित को कहा कि वह अनावश्यक फोन और मैसेज न करे। यह सुनते ही अमित टंडन गुस्से में गाली गलौच करते हुए नरेंद्र को जान से मारने की धमकी देने लगा। विरोध करने पर उसने घर में रखी हंसिया से नरेंद्र के बाएं हाथ पर मारा। तभी घासूराम टंडन भी नरेंद्र का गला दबाने लगा। ईश्वर दास महिलांग, रामप्रसाद जोशी, मानसिंह महिलांग ने बीच बचाव कर नरेंद्र को उनसे अलग किया और थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवायी है।