जरूरी खबर : राजेंद्र प्रसाद चौक से गंजपारा तक मार्ग में दोपहर को रहेगा प्रतिबंधित, यातायात पुलिस की अपील परेशानी से बचने वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग

जरूरी खबर : राजेंद्र प्रसाद चौक से गंजपारा तक मार्ग में दोपहर को रहेगा प्रतिबंधित, यातायात पुलिस की अपील परेशानी से बचने वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग


दुर्गा 14 अप्रैल । दुर्ग में लोक सभा चुनाव के नामांकन के दौरान बडी संख्या भीड को देखते हुए वाहन को डायवर्ट किया गया है यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालको से अपील है दोहपर 12 बजे से 03 बजे की बीच राजेन्द्र प्रसाद चौक से गंजपारा मार्ग का प्रयोग करने से बचे। 15 अप्रैल को शहर अंदर सभी प्रकार के भारी वाहनों एवं मध्यम माल वाहक वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुलगांव चौक से भिलाई की ओर एवं भिलाई से पुलगांव चौक की ओर आने जाने वाहन जाम से बचने के लिए जेल तिराहा से महाराजा चौक मार्ग का प्रयोग करे। धमधा की ओर से आने वाले वाहन चालक राजेन्द्र पार्क चौक से जेल तिराहा मार्ग का प्रयोग करें।

15 अप्रैल को आगामी लोक सभा चुनाव के दौरान आम सभा एवं नामांकन के दौरान दुर्ग शहर अंदर भारी भीड को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग वाहन चालको को जाम से बचने के लिए अपील है कि वह राजेन्द्र प्रसाद चौक से गंजपारा की ओर दोहपर 12 बजे से 03 बजे तक उक्त मार्ग का प्रयोग न करे तथा 15 अप्रैल को दुर्ग शहर के अंदर किसी प्रकार के भारी एवं मध्यम मालवाहक वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही वाहन चालको के सुविधा के लिए पुलगांव चौक से भिलाई की ओर एवं भिलाई से पुलगांव चौक की ओर आने जाने वाले वाहन चालक जेल तिराहा से महाराजा चौक तथा अजोरा बायपास मार्ग का प्रयोग करें।