जरूरी खबर : ग्रीष्म काल में रेलवे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा, जबलपुर दुर्ग जबलपुर 9 फेरों में चलेगी ट्रेन

जरूरी खबर : ग्रीष्म काल में रेलवे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा, जबलपुर दुर्ग जबलपुर 9 फेरों में चलेगी ट्रेन


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 17 अप्रैल । ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त रेलवे ट्रेफिक क्लियर करने रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर- दुर्ग-जबलपुर के मध्य 09 फेरो के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी जबलपुर मंडल के कटनी साउथ स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी.

इस सम्बन्ध में सीनियर डी सी एम विश्व रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर- दुर्ग-जबलपुर ट्रेन दिनांक 22 अप्रैल से 17 जून (प्रत्येक सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, 21.35 बजे कटनी साउथ होकर अगले दिन मंगलवार को प्रात: 06.15 बजे दुर्ग स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01702दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग ट्रेन 23 अप्रैल से 18 जून तक (प्रत्येक मंगलवार) को दुर्ग स्टेशन से सुबह 09.30 बजे प्रारंभ होकर, मंगलवार को रात 21.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.

इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी सहित शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के 22 कोच रहेंगे. यह ट्रेन जबलपुर से प्रारंभ होकर दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा एवं रायपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.